बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अगले 24 घंटों के दौरान बिहार में कई जगहों पर बूंदाबांदी की आशंका

मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा है. इस दौरान वायुमंडल में घटती आद्रता, सूखी हवाएं और साफ हो रहा आसमान सर्दी की दस्तक देता नजर आ रहा है. प्रदेश की ज्यादातर सभी जगहों पर सुबह और शाम में हल्की सर्दी का एहसास भी होना शुरू हो गया है.

Patna
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार में कई जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना

By

Published : Oct 23, 2020, 6:52 AM IST

पटना: बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. 20 अक्टूबर को राज्य से मानसून की वापसी हो चुकी है. मानसून विदा होने के साथ राज्य में सर्दी ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया हैं. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा है.

बिहार में सर्दी ने दी दस्तक
अमित सिन्हा ने बताया कि इस दौरान वायुमंडल में घटती आद्रता, सूखी हवाएं और साफ हो रहा आसमान सर्दी की दस्तक देता नजर आ रहा है. प्रदेश की ज्यादातर सभी जगहों पर सुबह और शाम में हल्की सर्दी का एहसास भी होना शुरू हो गया है. इसी के साथ एक आशंका जताई जा रही है कि इस महीने में तीसरी बार 20 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना था, जो अब धीरे-धीरे प्रभावी होते हुए उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसर है.

पूर्वी बिहार में हल्की वर्षा होने की आशंका
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान दीप डिप्रेशन बनने की आशंका भी है. इसका मुख्य प्रभाव 23 से 24 अक्टूबर के बीच बिहार के पूर्वी भाग के लगभग सभी जिलों में बूंदाबांदी और उत्तरी बिहार के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details