पटना:बिहार के मौसम (Bihar Weather) में बदलाव लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेंटीग्रेड से 2 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि देखी गई. इस प्रकार पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature In Nalanda) 13.2 डिग्री सेंटीग्रेड नालंदा में दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया. पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहा.
इसे भी पढ़ें:Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Department) के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में एक या दो जगह हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा. सबसे कम दृश्यता 800 मीटर गया में दर्ज की गई. सोमवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रहीय तस्वीर से ज्ञात होता है कि बंगाल की खाड़ी में बने हुए अति निम्न दबाव का क्षेत्र अब निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. यह एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर तक विस्तारित है.