पटनाः बिहार में प्रचंड गर्मी का सिलसिला बीते दो दोनों से जारी है और ये आगे भी जारी रहेगा. 20 अप्रैल तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 17 अप्रैल को भी अधिकतम पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 21-22 अप्रैल तक तापमान में गिरावट आ सकती है. 20 अप्रैल तक गर्म हवा बढ़ेगी. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ेगी. 21-22 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री से नीचे चला जाएगा. सबसे सवार्धिक तापमान शेखपुरा जिले का 43 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम तापमान अररिया का 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना का तापमान सोमवार को 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update: 17 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया का पारा, जानें मौसम का हाल
पटना जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरीः मौसम विभाग ने प्रदेश में लू को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. गर्मी से इस वक्त लोग काफी परेशान हैं. पटना जिला प्रशासन ने गर्मी में लू से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें धूप में जाने के समय सिर को ढक कर रखने, हल्के रंग के कपड़े पहनने, हल्का भोजन और मौसमी फलों के सेवन की सलाह दी गई है. लू के लक्षण जैसे उल्टी और चक्कर आने पर हॉस्पिटल जाने की सलाह दी है. लू लगने प शरीर को बार-बार ढंडे पानी से पोंछते रहने समय-समय पर पानी पीने के साथ नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू पानी के सेवन से राहत मिलेगी.
बिहार में बह रही पछुआ हवा:बिहार में इन दिनों पछुआ गर्म हवा चल रही है. 20 अप्रैल के बाद हवा के पैटर्न में बदलाव की संभावना है। 21-22 अप्रैल को पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। मौजूदा मॉडल के मुताबिक 21 और 22 अप्रैल को इसका असर पूर्वी पूर्वी यूपी में देखने को मिलेगा. चूंकि पूर्वी यूपी बिहार से सटा हुआ है. ऐसे में इसका असर पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में 21 अप्रैल से तापमान में गिरावट के आसार हैं। वहीं, 20 अप्रैल तक गर्म हवाएं बढ़ेंगी. 20 अप्रैल तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.