पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. ऐसे में प्रदेश में बारिश की गतिविधि भी लगातार देखने को मिल रही है. पूरे प्रदेश के आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी पटना में सुबह से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. इसके अलावा सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, नालंदा, बेगूसराय जैसे जिलों में भी बारिश की सक्रियता बनी हुई है.
पढ़ें-Bihar Weather Update: प्रदेश के 4 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पटना में हो रही झमाझम बारिश
उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत: बारिश की सक्रियता बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, गया, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. वहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण अब पश्चिम झारखंड एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 7.6 किलोमीटर ऊपर तक अभी भी बना हुआ है.
बारिश होने का पूर्वानुमान: एक अन्य द्रोणी रेखा सिक्किम से बिहार चक्रवातीय परिसंचरण से होकर दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बनी है. इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट: वहीं भारी बारिश को लेकर सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में और अति भारी बारिश के लिए बांका, जमुई, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से खराब मौसम में बाहर न निकलने की अपील की है. इन 12 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.
सामान्य से कम दर्ज की गई बारिश: प्रदेश में मानसून भले ही एक बार फिर से सक्रिय है, लेकिन अभी भी इस सीजन में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है. मॉनसून सीजन के दौरान 21 सितंबर तक प्रदेश में 938.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 671.4 मिमी बारिश ही हुई है. इसके मुताबिक प्रदेश में अभी मानसून सीजन में सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान: वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.