पटना:पिछले कई दिनों से बिहार में लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं. हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है क्योंकि शनिवार से ही प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. शनिवार को बांका, मोतिहारी, खगड़िया, रक्सौल, बगहा, गया, पूर्णिया और नालंदा में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग में आज रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में ठनका का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, जमुई, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर चक्रवात बनने से उत्तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक टर्फ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक और लखनऊ से होते हुए गया जिले से गुजर रही है. जिसके संयुक्त प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ गया है. इस कारण प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है और अगले पांच दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है.
पटना मौसम विभाग की अपील:वहीं मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की स्थिति को देखते हुए अगले 5 दिनों तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने किसानों से अपील किया है कि खराब मौसम होने पर खेतों से दूर रहें और जब मौसम साफ हो तभी खेतों में जाएं. बारिश के समय ऊंची पर और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें और पक्के मकान की शरण में जाएं.
कई जिलों में अच्छी बारिश:हालांकि शनिवार से ही बारिश का सिस्टम प्रदेश में सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में अररिया में 133.0 एमएम, पूर्वी चंपारण के रामनगर में 115.4 एमएम, किशनगंज में 114.0 बारिश दर्ज की गई है. वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
1-3 अगस्त तक भारी बारिश:एक सप्ताह से अधिक समय के बाद राजधानी पटना में एक बार फिर से रविवार को मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज पटना में भी बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान करेगी, क्योंकि प्रदेश में अभी पुरवा हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो पटना में 1 अगस्त से लेकर 3 अगस्त तक भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.