पटना: बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह थोड़ा कोहरा छाया रह सकता है. इसके बाद दोपहर में धूप निकलने की संभवना है. वहीं, रात में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इससे रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
पटना में रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, गया का 17 डिग्री और पूर्णिया का 18डिग्री सेल्सियस रह सकता है.