बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की आज की खबर

भागलपुर (Bhagalpur) के कहलगांव प्रखंड के एक आठवीं पास युवक ने ऐसा टॉर्च बनाया है जो आवास से जलता और बुझता है. युवक का कहना है कि इस तरह का यंत्र सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के काम आ सकता है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

bihar news today
bihar news today

By

Published : Jul 29, 2021, 5:16 PM IST

  1. नए अध्यक्ष को लेकर बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'JDU में नहीं है अभी कोई वैकेंसी'
    31 जुलाई को कोजनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में जदयू के शीर्ष नेतृत्व के नेता पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की चर्चा है. इस बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी.
  2. JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'
    जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार (JDU MLA Sanjeev Kumar) ने अस्पतालों में टेक्नीशियन की कमी को लेकर चिंता जताई है. विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर वेंटिलेटर का पूरा इस्तेमाल होता तो कोरोना की दूसरी लहर में कम लोगों की मौत होती.
  3. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद बोले लालू- जल्द आ रहा हूं पटना, मोदी राज में काफी पीछे चला गया है देश
    गुरुवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. मीडिया से बातचीत के दौरान राजद सुप्रीमो ने कहा कि देश काफी पीछे चला गया है. विपक्ष को एकजुट होना चाहिए.
  4. बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, AIMIM के नेता बोले- उर्दू से खुली दुश्मनी निभा रही है सरकार
    उर्दू की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आज बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मानसून सत्र के दौरान एआईएमआईएम के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं राजद और माले के सदस्यों ने भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और हंगामा किया.
  5. 8वीं पास युवक ने बनाया आवाज से ऑन होने वाला टॉर्च, सीमा की रक्षा में आ सकता है काम
    बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के आठवीं पास रामानंद पासवान ने एक ऐसा टॉर्च बनाया है जो आवाज से जलता और बुझता है. कहलगांव प्रखंड (Kahalgaon Block) के कुरमा गांव के रामानंद अपने गांव में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं. उन्होंने मोबाइल के खराब पार्ट्स की मदद से टॉर्च बनाया है.
  6. 'बिहारी गुंडे' के सवाल पर कन्नी काट गए तेजस्वी, बोले- यह TMC या ममता बनर्जी का बयान नहीं
    महुआ मोइत्रा के विवादित बयान का मुद्दा बिहार विधानसभा में गरमा गया. मंत्री नितिन नवीन ने महुआ मोइत्रा के बयान पर तेजस्वी से सफाई मांगी. अब तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
  7. नीतीश जैसे लोग विश्वविद्यालय के चांसलर बन जाएं तो उच्च शिक्षा का बंटाधार तय: RJD
    तीन विश्वविद्यालय (Three University) के चांसलर (Chancellor) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) होंगे. जिसपर राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि जिनका हाथ-पैर सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है और जब ऐसे लोग विश्वविद्यालय के चांसलर बन जाएं तो उच्च शिक्षा का बंटाधार होना तय है.
  8. बेटी के प्रेमी को घर बुलाया... रातभर पोल से बांधकर पीटा फिर गर्दन तोड़कर ले ली जान
    बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर सौरभ हत्याकांड की पुनरावृति हुई है. प्रेमी की हत्या (Killed Lover) से सनसनी फैल गई है. युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. जानिए क्या है पूरा मामला...
  9. अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड
    बिहार में अवैध बालू खनन मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई पर निलंबन की गाज गिरी है. इससे पहले 2 आईपीएस को भी बिहार सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से निलंबित किया जा चुका है.
  10. VIDEO: CSP संचालक से लूटपाट कर भाग रहे तीन बादमशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल से बांधकर की पिटाई
    भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से करीब 80 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details