बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की 10 बड़ी खबरें

गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने झारखंड के जमशेदपुर से अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस बम विस्फोटों के सिलसिले में की गई है.

top ten news
top ten news

By

Published : Dec 27, 2020, 7:03 PM IST

अरुणाचल में गठबंधन धर्म के खिलाफ जाकर BJP ने काम किया : जेडीयू
जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने नेशनल काउन्सिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला लेकर आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिये प्रस्ताव दिया और स्वीकृत कराया.

24 साल से फरार दाऊद का सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी जमशेदपुर से गिरफ्तार

गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने झारखंड के जमशेदपुर से अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस बम विस्फोटों के सिलसिले में की गई है.

BPSC का पर्चा लीक! परीक्षार्थियों ने जमकर काटा हंगामा

बिहार मेंबीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस बीच औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां परीक्षार्थियों ने पर्चा लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है. प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है.

वो रोता रहा-बिलखता रहा लेकिन करा दी गई शादी, दुल्हन बनी उम्र में कई साल बड़ी विधवा भाभी

दरभंगा से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जो कोई सुन और देख रहा है. वो नियति के फैसले पर सवाल कर रहा है. सवाल कर रहा है पंचायत के उस तालीबानी फरमान से जिसने ऐसे कृत्य को घटित होने दिया. पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बदमाशों ने युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हत्या की आशंका
सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ जन्मस्थान जाने वाले रास्ते में एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने की बात सामने आ रही है. हलांकि अभी इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुई सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान पटना जिले के मोकामा निवासी के रूप में की गई, जो जिले में रहकर वाहन से सामाग्री बेचता था.

आरसीपी सिंह बने जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहार में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी की कमान आरसीपी सिंह को सौंप दी. सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में आरसीपी सिंह को लेकर प्रस्ताव रखा. सीएम नीतीश कुमार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. पार्टी के सभी सदस्यों ने नीतीश कुमार के प्रस्ताव का समर्थन किया.

बक्सर में अपराधियों ने मचाया तांडव, पीड़ित परिवार न्याय के लिए खा रहे दर-दर की ठोकरें
सुशासन की सरकार में, बढ़ते आपराधिक घटनाओं से जिलेवासी त्राहिमाम कर रहे हैं. न्याय की आस लगाये लोग इधर से उधर भटकने को मजबूर है. और इन मुद्दों को लेकर पुलिस का जो बयान सामने आ रहा है. उसपर परिजन सवाल उठा रहे हैं.

JDU कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह का किया समर्थन, पार्टी कार्यालय में दिवाली जैसा माहौल
बिहार में रविवार का दिन जेडीयू के लिए बड़ा बन गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया कि उनकी जगह अब आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. बैठक में शामिल सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया. वहीं, आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई. वहीं, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. देखें वीडियो...

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, कही ये बातें
रविवार को पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

लखीसराय में 50 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
लखीसराय में 50 लाख की अवैध शराब बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी के दौरान 2075 बोतल शराब जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details