पटना:देशभर कोरोना एक बार फिरसे कहर बरपा रहा है. कोरोना की यह दूसरी लहर काफी तेजी से फैलती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. 1000 हजार से अधिक मौतों की खबर सामने आ चुकी है. वहीं, प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में कार्यरत एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ का दावा है कि बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित शिक्षक और शिक्षिका अस्पताल में भर्ती हैं और कई की तो हालत भी गंभीर है. ऐसे में संघ की मांग है कि महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों के लिए सरकार बीते साल जैसे व्यवस्था लागू करें.
सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है कि किसी भी दफ्तर में 33% से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित नहीं होंगे. सूबे के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इसका नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिका कोरोना से संक्रमित हो गए.
यह भी पढ़ें; NMCH का कारनामा: मरीज को चढ़ा दिया मिनरल वाटर
दूसरे लहर में अब तक 12 शिक्षकों की मौत
बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ का दावा है कि 12 से ज्यादा शिक्षकों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. कई शिक्षक और शिक्षिका गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सरकार को अविलंब पिछले साल जैसी व्यवस्था लागू करनी चाहिए.
नजदीकी स्कूलों में हाजरी लगाने की मांग
बता दें कि पिछले साल सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों को अपने आवास के नजदीकी सरकारी स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश जारी किया था. कुछ ऐसा ही आदेश इस बार भी जारी किए जाने की मांग शिक्षक संघ ने की है.