बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन - पटना न्यूज

बिहार में शिक्षकों के हंगामे के बीच शिक्षक बहाली को लेकर राहत भरी खबर आई है. शिक्षक बहाली के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 3 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. अब आवेदन की आखिरी तिथि 15 जुलाई 2023 हो गई है.

बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी
बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी

By

Published : Jul 10, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 7:20 PM IST

पटना:बिहार में शिक्षक बहालीके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है, इससे पहले आवेदन की आखिरी तिथि 12 जुलाई 2023 थी. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. आयोग की ओर से जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जाएगी. दरअसल छात्रों की ओर से शिक्षक बहाली में फार्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की गई थी, क्योंकि सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थियों को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी.

ये भी पढे़ंःBihar Shikshak Niyojan: आज विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक, पटना पहुंचे कई जिलों के लाखों टीचर

बिहार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्तियों को राहत : बीपीएससी चेयरमैन ने अतुल प्रसाद ने कहा कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू करेगा. ताकि शिक्षक भर्ती और बाकी परीक्षाओं का डाटा, लिंक कर दिया जाय. आपको बता दें कि शिक्षक बहाली के लिए 24 अगस्त से 27 अगस्त तक भर्ती परीक्षा होनी है. इसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे है.

बीपीएससी ने मानी अभ्यर्थियों की मांग:छात्र नेता दिलीप कुमार ने छात्रों की परेशानी को बताते हुए कहा था कि सर्वर डाउन रहने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. अभ्यर्थियों के फॉर्म में गलतियां हो जा रही हैं. दिलीप ने बीपीएससी से मांग की थी कि आयोग अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के बाद कुछ दिनों के लिए फॉर्म में एडिट करने का मौका दें, ताकि अभ्यर्थी अपनी गलतियों को सुधार सके. सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थियों का फोटो और साइन गलत अपलोड हो रहा था. साथ ही अन्य कई तरह की परेशानी छात्रों को आ रही थी.

ईटीवी भारत GFX.

अभ्यर्थियों ने किया विरोध : संशोधन के बाद अभ्यर्थी 15 जुलाई तक शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. 1.7 लाख शिक्षकों को भर्ती के लिए आवेदन की तारीख कर दी गई है. डोमिसाइल नीति को लेकर ही अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है. मानसून सत्र की शुरूआत होते ही अभ्यर्थियों ने क्षेत्रीय विधायक के आवास पर घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन चलाया हुआ है.

ईटीवी भारत GFX.

क्या है डोमिसाइल नीति: हर राज्य की अपनी डोमिसाइल नीति होती है. इसके तहत राज्य के ही युवाओं को ही देय आरक्षण का लाभ दिया जाता है. इसके अतिरिक्त दूसरे राज्य के अभ्यर्थी परीक्षाओं में शामिल तो हो सकते हैं लेकिन आरक्षण संबंधी सुविधाओं का फायदा नहीं मिलता. लेकिन डोमिसाइल पॉलिसी हटाने के बाद अब देशभर के अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. जिसको लेकर नई नियमावली के खिलाफ अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है.

ईटीवी भारत GFX.

1.70 लाख पदों पर निकली है वैकेंसीः वहीं, प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र भेज कर कहा है कि कॉलेजों में 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच कक्षाओं का संचालन नहीं करेंगे. कॉलेज की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. 1.70 लाख शिक्षकों की पदों पर निकली वैकेंसी के लिए अब तक प्रदेश में लगभग चार लाख के करीब शिक्षक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. तीन लाख के करीब अभ्यर्थियों का फॉर्म जमा हुआ है.

Last Updated : Jul 10, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details