बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर नहीं दिखेगी बिहार की झांकी, केंद्र ने खारिज किया प्रस्ताव - बिहार झांकी का  प्रस्ताव खारिज

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने पहले बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को खारिज किया और अब गणतंत्र दिवस पर बिहार की झांकी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया.

patna
फाइल फोटो

By

Published : Jan 3, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 11:04 AM IST

पटना: गणतंत्र दिवस परेड में 'जल जीवन हरियाली मिशन' पर आधारित बिहार सरकार की झांकी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. प्रस्ताव के खारिज होने का मतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होगा.

बिहार सूचना केंद्र ने की पुष्टि
दिल्ली स्थित बिहार सूचना केंद्र के सूत्रों ने बिहार की झांकी के प्रस्ताव के खारिज होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव को इस आधार पर स्वीकृति नहीं मिली कि यह राज्यों की झांकियों के चयन के लिए जरूरी मानकों को पूरा नहीं कर सकी. गणतंत्र दिवस परेड में दो अन्य राज्यों महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की झांकी भी शामिल नहीं हो पाएगी.

बयान देते जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

ये भी पढ़ेंः JDU-BJP में '2020' के लिए रार, बढ़ेगी तल्खी या खत्म होगी तकरार?

'जल-जीवन-हरियाली मिशन' पर थी झांकी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हरित क्षेत्र और भूजल स्तर को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2019 में 'जल-जीवन-हरियाली मिशन' की शुरुआत की थी. बिहार ने इसी थीम पर आधारित झांकी का प्रस्ताव दिया था.

आरजेडी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
विपक्षी आरजेडी ने झांकी का प्रस्ताव खारिज होने पर केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को खारिज किया और अब गणतंत्र दिवस पर झांकी के जरिए अपनी योजना का प्रदर्शन करने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया, ये ढिंढोरा पीटने वाली बीजेपी की 'डबल इंजन' की सरकार की सच्चाई है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details