पटना:बिहार के कई जिलों में दिनदहाड़े फायरिंग (Firing) की घटना से हड़कंप मच गया. कहीं, जमीन विवाद (Land Dispute) में भी गोलीबारी की घटना देखने को मिली, तो कहीं बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर पुलिस और कानून-व्यवस्था (Law and order) को चुनौती दी.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: जमीन विवाद और वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त फायरिंग
लखीसराय में जमीन विवाद में हत्या
- लखीसराय जिले के रामतलीगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 60 वर्षीय श्रवण महतो के रूप में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
- बताया जा रहा है कि श्रवण महतो अपने पांच बेटों के साथ 7 कट्ठा जमीन जोतने के लिए रामतलीगंज गांव के दक्षिण स्थित आहर के पास पहुंचे थे. वहां पहले से ही विपक्षी हथियारों लैस होकर खड़े थे. उन्होंने अचानक हमला कर दिया.
- लखीसराय जिले के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दो पक्ष एक ही जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से इस जमीन को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा 10 जुलाई को किया जाना था, लेकिन इससे पहले दोनों पक्ष भिड़ गए. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के साथ-साथ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
छपरा में व्यवसायी को मारी गोली
- बिहार के छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने शहर के एक थोक किराना व्यवसायी के कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच (PMCH, Patna) रेफर कर दिया गया.
- गंभीर रूप से जख्मी युवक छपरा शहर के बड़का तेलपा मठिया मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय संजय राय बताया जा रहा है. जख्मी संजय शहर के थोक किराना व्यवसायी के यहां काम करता है. अब पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है.