बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर टाइम बम बरामदगी केस में मास्टरमाइंड जैकी ऊर्फ अहमद अली कोलकाता से गिरफ्तार - बिहार एसटीएफ

मुजफ्फरपुर में 11 फरवरी को छापेमारी के दौरान मिले स्मैक और 3 टाइम बम के मामले में बिहार एसटीएफ ने मास्टरमाइंड जैकी को कोलकाता से पकड़ा है. उसने पूछताछ में पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. बिहार एसटीएफ पूरे मामले को संजीदगी से जांच कर रही है. इस बारे में बिहार PHQ की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Bihar STF Arrested Mastermind jackie
Bihar STF Arrested Mastermind jackie

By

Published : Mar 14, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:48 AM IST

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के तीन कोठिया मोहल्ले में 11 फरवरी 2023 को बरामद किए गए 3 टाइम बम कांड का मुख्य साजिशकर्ता जैकी ऊर्फ अहमद अली को बिहार STF ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इस बारे बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जैकी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया कि अभी तक बरामद हुए तीनों बमों की FSL रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बरामद विस्फोटक था या कुछ और है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद, पुलिस महकमे में हड़कंप

टाइम बम बरामदगी कांड: बता दें कि मुजफ्फरपुर में सूचना मिली थी कि तीन कोठिया इलाके में जैकी के घर पर स्मैक लाई जा रही है. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर तीन टाइम बम मिले थे. उसकी बनावट ऐसी थी कि घड़ी को सर्किट के जरिए बम से जोड़ा गया था. पुलिस ने छानबीन की तो स्मैक के साथ तीन टाइम बम बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने जैकी के भाई जावेद को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा जावेद के साथ यूपी के दो आरोपी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ था. टाइम बम की सूचना पर कई एजेंसियां सक्रिय हो गईं.

जैकी को गिरफ्तार कर बिहार लाई STF: पुलिस छानबीन करने लगी कि बम क्यों और किस लिए लाया गया. कहां इसे विस्फोट किया जाना था. टारगेट पर कौन था. ये तमाम सवाल थे जिनके जवाब पुलिस ढूंढ रही थी. लेकिन इस मामले में फरार चल रहा जैकी ही पूरी डिटेल दे सकता था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी. एक टीम को जैकी के कोलकाता में होने का पता चला तो बिहार एसटीएफ ने उसे कोलकाता से दबोच लिया.

मास्टरमाइंड जैकी ने उगले राज: बिहार लाकर जैकी से जब पुलिस ने अपने सवाल सख्ती से पूछा तो उसने सारे जवाब उगलना शुरू कर दिया. सूत्रों की मानें तो उसने बताया कि उसने कहां-कहां और कैसे पटना और कोलकाता से बम बनाने का सामान खरीदा. फिर मुजफ्फरपुर में कैसे उसे असेंबल किया गया. बिहार पुलिस अभी भी जैकी ऊर्फ अहमद अली से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details