बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'खेल मंत्रालय के लिए बनेगा बड़ा बजट, बिहार में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस', मंत्री जितेंद्र कुमार राय - बिहार खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय

बिहार में खेल मंत्रालय बनने के बाद सरकार खेल के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है. बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा. नए मंत्रालय के लिए अलग से बड़ा बजट बनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय
खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 8:07 PM IST

खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय

पटनाः बिहार के इतिहास में पहली बार खेल मंत्रालय बनाया गया है. इसके बाद सरकार बिहार में खेल का विस्तार करने की तैयारी में जुट गई है. खेल मंत्रालय की जिम्मेवारी कला संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र राय के हाथों में दिया गया है. मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि बिहार के इतिहास में पहली बार खेल विभाग को अलग किया गया है. बिहार में खेल का माहौल बदलेगा. बिहार के खिलाड़ी के लिए भविष्य सुनहरा होगा.

'खेल को लेकर किया जा रहा काम': मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि पिछले एक से डेढ़ साल में खेल को लेकर के कई काम किया गया है. खेल पॉलिसी बनायी गयी. जिसका नतीजा है कि पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ते बिहार के खिलाड़ियों ने ज्यादा मेडल प्राप्त करने का काम किया. बिहार में कई बड़े खेल का आयोजन किया गया और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पहल किया कि खेल मंत्रालय को अलग बनाया जाए.

"सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहल पर खेल विभाग बनाया गया है. अब खिलाड़ियों का भला होगा. कुछ सालों में विश्व में बिहार एक अलग पहचान बनाएगा. मेडल लाओ नौकरी पाओ उसका परिणाम है. 80 खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति पत्र दिया गया. सरकार की सोच है कि बिहार के खिलाड़ी खेल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएं. अब खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है. इसके लिए बिहार में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जाएगा."-जितेंद्र कुमार राय, खेल मंत्री

'खिलाड़ी को दी जाएगी ट्रेनिंग': मंत्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि खेल विभाग बनने के बाद भविष्य की प्लानिंग की जा रही है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से बिहार के खिलाड़ियों को बिहार में ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी. बाहर प्रदेश जाकर खिलाड़ी को प्रशिक्षण प्राप्त करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि खेल विभाग अलग होने से पहले हमने कई कॉन्क्लेव कराया. कॉन्क्लेव में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक यहां आए. खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम किया.

'खिलाड़ी को मिलेगी स्कॉलरशिप': जो खिलाड़ी गरीबी के अभाव में नहीं खेल पाते हैं, उनके लिए अब सोचने की जरूरत नहीं है. उनको खेलने की जरूरत है. बिहार सरकार उनको स्कॉलरशिप देगी, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी. मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार सरकार में खेल मंत्रालय का अलग गठन किया गया है. खेल विभाग 45वां मंत्रालय हो गया है. इसके लिए अलग से बजट बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः'बिहार में जल्द होगा IPL मैच', तेजस्वी यादव ने एक बार फिर थामा बल्ला, लगाए चौके-छक्के

ABOUT THE AUTHOR

...view details