बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के छात्रों से बोले मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी- अब स्किल की बारी, फिर दुनिया है तुम्हारी - education system of bihar

पटना के बापू भवन में आयोजित अब स्किल की बारी थीम पर अधारित तीन दिवसीय कौशल महोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच देकर उन्हें जोश से लबरेज कर दिया.

bihar-skill-development-mission-in-patna

By

Published : Jul 13, 2019, 5:27 PM IST

पटना:राजधानी के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें अभिनेता अशीष विद्यार्थी ने युवाओं को अपने हुनर के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया. इसका उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने किया.

बिहार कौशल विकास मिशन ने पटना के बापू सभागार में विश्व युवा कौशल महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने किया. आज पहले दिन के कार्यक्रम में अभिनेता और स्पीकर आशीष विद्यार्थी ने युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच दी. इस कार्यक्रम में बिहार के 38 स्कूलों से लगभग 800 से अधिक छात्र एवं कौशल प्रतिस्पर्धा के लिए लगभग 308 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.

मंच पर आशीष विद्यार्थी

क्या बोले आशीष
अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों से संवाद भी किया. मीडिया से रूबरू होते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से मैं पटना आया हूं और सभी प्रतिभागियों से मिला इसके लिए मुझे काफी खुशी मिली है.

आशीष ने कहा कि मिशन के माध्यम से युवाओं के हुनर के बारे में पहचानने के लिए लोगों को काफी प्रेरित किया. इससे स्वावलंबन की भावना जागृत होगी. आजकल के युवाओं में सिर्फ डिग्री को लेकर काफी दिलचस्पी रहती है. डिग्री के साथ वह अपने आपको स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से अपने हुनर को पचाने, इसके बारे में लोगों से बात भी की. बिहार कौशल विकास मिशन एक ऐसा मिशन है जो हकीकत में लोगों की स्किल को लेकर हुनरमंद बनाता है.

कार्यक्रम की ऐसे हुई शुरूआत

छात्र दिखा सकेंगे अपनी प्रतिभा- श्रम संसाधन मंत्री
वहीं, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज का दिन गर्व की बात है. आज पटना में दो-दो कार्यशाला का आयोजन किया गया. पहला कार्यशाला विधानसभा में वायु परिवर्तन को लेकर की गई. दूसरी, बिहार कौशल विकास मिशन की तीन दिवसीय महोत्सव के शुरुआत के तौर पर की गई. बिहार सरकार में युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए बिहार कौशल विकास मिशन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट का काम कर रही है.

श्रम मंत्री ने कहा कि इस महोत्सव से हुनरमंद युवाओ के अंदर छुपी हुई प्रतिभा का निखर कर इस महोत्सव के माध्यम से लोगों के बीच स्थापित हो. इसको लेकर आज से तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को भविष्य में अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका आगे भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details