पटना: प्राथमिक शिक्षक नियोजन ( Bihar Shikshak Niyojan) के दूसरे चरण की काउंसलिंग (counseling) में आज बिहार के 22 जिलों के 50 नगर निकायों में हो रही है. क्लास 6 से 8 के 515 पदों पर नियोजन के लिए अभ्यर्थी आज काउंसलिंग करा रहे हैं.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज कक्षा 6 से 8 में साइंस, मैथ्स और हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विषयों के लिए काउंसलिंग हो रही है. सोशल साइंस के लिए 2 अगस्त को काउंसलिंग हो चुकी है. 2 अगस्त को ही काउंसलिंग में 99 पदों में से 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में होगा बड़ा बदलाव, सरकार कसने जा रही है मनमानी पर नकेल
दूसरे चरण में नगर निकाय में सर्वाधिक पद दरभंगा में हैं और वहां आवेदकों की संख्या भी काफी ज्यादा है. काउंसलिंग का दूसरा चरण 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा जिसमें करीब 65000 पदों के लिए काउंसलिंग होगी. 4 अगस्त के बाद अब 5 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के लिए नगर निकायों में काउंसलिंग होगी.
बता दें कि बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के 90762 पदों पर नियोजन के तहत छठे चरण में काउंसलिंग का पहला चरण जुलाई माह में पूरा हुआ. जिसमें 15000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.