पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया (Bihar Seven IPS Officers Transferred) है और उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वार्टर के पद पर तैनात किया गया है. उनके पास पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
ये भी पढ़ें-Bihar News: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने एस सिद्धार्थ, चैतन्य प्रसाद और केके पाठक की बढ़ी जिम्मेदारी
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन को पुलिस उपमहानिरीक्षक रेल बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजीव रंजन फिलहाल पुलिस उपमहानिरीक्षक के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पटना के पद पर तैनात हैं. इसके अलावे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राशिद जमां को कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. फिलहाल उनके पास स्पेशल ब्रांच पटना में पुलिस अधीक्षक का भी पद है.