बिहार

bihar

बिहार के सात IPS अधिकारियों का तबादला, अतिरिक्त प्रभार भी मिला

By

Published : Feb 21, 2022, 8:14 PM IST

बिहार के सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS Officers Transferred In Bihar) किया गया है. इन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी किया है. पढ़िये पूरी खबर.

बिहार के सात आईपीएस आधिकारियों का तबादला
बिहार के सात आईपीएस आधिकारियों का तबादला

पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया (Bihar Seven IPS Officers Transferred) है और उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वार्टर के पद पर तैनात किया गया है. उनके पास पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

ये भी पढ़ें-Bihar News: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने एस सिद्धार्थ, चैतन्य प्रसाद और केके पाठक की बढ़ी जिम्मेदारी

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन को पुलिस उपमहानिरीक्षक रेल बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजीव रंजन फिलहाल पुलिस उपमहानिरीक्षक के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पटना के पद पर तैनात हैं. इसके अलावे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राशिद जमां को कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. फिलहाल उनके पास स्पेशल ब्रांच पटना में पुलिस अधीक्षक का भी पद है.

पुलिस अधीक्षक सहायक निर्देशक नागरिक सुरक्षा विजय प्रसाद को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं सहायक पुलिस महा निरीक्षक कल्याण रमन कुमार चौधरी को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस टीम बोधगया सुशील कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित किया गया है. राकेश कुमार को नगर पुलिस अधीक्षक गया से समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तीन बोधगया एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 17 बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार के IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, लोक सेवा आयोग पटना के सचिव बने जियुत सिंह

ये भी पढ़ें-SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का किया तबादला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details