बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार की पहल: माध्यमिक स्कूलों में अब स्मार्ट क्लासेस के जरिए पढ़ेंगे बच्चे - स्मार्ट क्लासेस

राज्य के कुल 3106 माध्यमिक विद्यालयों को उन्नयन योजना के तहत अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान सरकार ने यह फैसला लिया था.

प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

By

Published : Jun 8, 2019, 7:35 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार काफी मेहनत कर रही है. इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि छात्रों की पढ़ाई अब स्मार्ट क्लासेस के जरिए होगी. दरअसल, सरकार ने उन्नयन योजना के तहत राज्य के सभी मध्य विद्यालयों को हाईटेक बनाने का फैसला लिया है. कुल 3106 माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस के जरिए छात्रों को शिक्षा दी जाएगी.

मालूम हो कि प्रयोग के तौर पर बांका जिले में स्मार्ट क्लासेस की शुरूआत हुई. यहां सफल प्रयोग के बाद सरकार ने इस योजना को पूरे राज्य भर में लागू करने का फैसला लिया है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा. साथ ही छात्रों की रूचि बढ़ेगी.

जानकारी देते सचिव

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने दी जानकारी
राज्य के कुल 3106 माध्यमिक विद्यालयों को उन्नयन योजना के तहत अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. इन विद्यालयों को 90000 रुपये प्रति विद्यालय उपलब्ध कराने के लिए बिहार शिक्षा परिषद को आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान सरकार ने यह फैसला लिया था.

इस सुविधा के लिए मिले इतने पैसे
इससे बिहार सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं टेलीविजन के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे. सरकार ने बाकायदा हर एक सामान के लिए राशि भी सुनिश्चित कर दी है. एलईडी टीवी के लिए 70000, इनवर्टर बैटरी और ट्रॉली के लिए 22500, पेन ड्राइव, स्पीकर, यूएसबी केबल के लिए 7500 रुपये की राशि निर्गत की जाएगी. इस बाबत तमाम जिला पदाधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details