पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB ) ने शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 और DLed फेस टू फेस ( प्रशिक्षण सत्र 2018-20 ) परीक्षा 2020 के परीक्षा फल जारी कर दिए हैं. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 का रिजल्ट कार्ड संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें:पटना के 8 थानों को मिलेगा नया भवन, 0.5 एकड़ भूमि की गई चिह्नित
प्रवेश पत्र और पहचान पत्र दिखाने पर मिलेगा रिजल्ट कार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अभ्यर्थी अपने मूल प्रवेश पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से इस परीक्षा का अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. इसके बिना किसी भी परिस्थिति में रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा