पटना:बिहार प्रारंभिक शिक्षकनियोजन संघ ने नव नियुक्त टीचरों (Bihar primary teachers did not get salary ) के वेतन का भुगतान जल्द करने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि गत 23 फरवरी से बिहार में 40 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली को शुरू किया गया. शिक्षकों को नौकरी तो मिली लेकिन उनकी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
पढ़ें-बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ की गुहार, सीटीईटी एक्ट केस पर जल्द निर्णय ले पटना हाईकोर्ट
नियुक्ति का दूसरा महीना: सौरव बताते हैं कि अलग अलग चरणों के माध्यम से शिक्षकों का काउंसलिंग करके उनका चयन किया गया. उनकी नियुक्ति का दूसरा महीना चल रहा है. करोना लॉकडाउन ने ऐसे ही नवनियुक्त शिक्षकों को आर्थिक तंगी का शिकार बना दिया था और अब सरकार द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर वेतन संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है, जबकि हमारे ज्यादातर नये शिक्षकों का नियोजन दूसरे जिलों में हुआ है. शिक्षक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.
'ना वेतन मिला ना सही जगह पर पोस्टिंग': सौरव यह भी कहते हैं कि सरकार द्वारा ये कहा गया था कि प्रशिक्षण का जांच करके वेतन दे दिया जायेगा. लेकिन अभी तक न ही जांच संबंधित कार्य का पता चल रहा है और ना ही वेतन संबंधित. विगत कुछ दिनों में ही हमारे कई साथी दुर्घटना का शिकार हो गये और उनकी मृत्यु हो गयी. जिसका मुख्य कारण आर्थिक समस्या था. अगर सरकार उन्हें नजदीक का विद्यालय देती या ससमय वेतन देती तो वो विद्यालय के नजदीक अपने रहने का इंतजाम कर लेते.