पटना:जदयू की ओर से 2024 लोकसभा चुनाव के लिये यूपी में तैयारी शुरू कर दी गयी है. महिला दिवस और होली मिलन समारोह के नाम पर रविवार को लखनऊ में कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम मेंजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल हुए थे और मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी में सपा के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. इस पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- जनता दल यूनाइटेड का ऐलान, यूपी में सपा से करेगी गठबंधन
'पूरे देश में लागू किया जाएगा बिहार मॉडल': यूपी जेडीयू के प्रभारी श्रवण कुमार का कहना है कि हम लोगों ने वहां कार्यक्रम किया था और उस कार्यक्रम में अपनी बात रखी है. बिहार तो तैयार है और अगर यूपी भी तैयार हो जाए तो बिहार मॉडल पूरे देश में लागू किया जाएगा. पानी की समस्या,बिजली की समस्या और शराबबंदी जैसे काम जो हमने किए हैं, उसे पूरा देश चाहता है.
"यूपी तैयार हो जाए तो दिल्ली से बीजेपी को 2024 में बाहर कर देंगे. मीडिया के लोगों ने सवाल किया था तो हम लोगों ने कहा था कि सपा से समझौता हो सकता है क्योंकि हमारी समान विचारधारा है. सभी दलों से बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक राउंड अधिकांश दलों से बातचीत कर ली है. कुछ दल बचे हुए हैं, उनसे भी बातचीत हो रही है. भाजपा से मुक्त करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. जगह-जगह रैली हो रही है."- श्रवण कुमार, प्रभारी, यूपी जेडीयू
'पीएम को विपक्ष द्वारा भेजे लेटर में नीतीश के साइन नहीं': जदयू के सपा से एलायंस पर आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने भी कहा की अच्छी बात है. हम लोग भी बीजेपी को छोड़कर सभी से गठबंधन के लिए तैयार हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि जितने घोटाले वाले दल हैं सभी नौ रत्न हैं. दस्तखत करके प्रधानमंत्री को पत्र भेजे थे लेकिन उसमें नीतीश कुमार दस्तखत नहीं किए थे.
जितने घोटालेबाज हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, सभी बेमेल गठबंधन करेंगे. जिसके साथ प्रभु राम हैं उसको इस धरती पर रोकने वाला कोई नहीं है.- प्रमोद कुमार, बीजेपी विधायक
पूरा मामला: दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सपा और अखिलेश यादव से बेहतर विकल्प हमारे लिए नहीं हो सकता है. हम अपनी शक्ति यूपी में बढ़ाने में लगे हैं. अगर हम दोनों का गठबंधन होता है तो यह सपा और जेडीयू दोनों के लिए बेहतर होगा.कांग्रेस की ओर से निमंत्रण मिला तो सीएम नीतीश कुमार गठबंधन को लेकर बात करेंगे.