बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार कभी धन-दौलत के आगे नहीं बिका'.. बोले जगदानंद- टूट की कोई संभावना नहीं - राजद नेता जगदानंद सिंह

आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या खरीद-बिक्री से लोकतंत्र चलेगा. पूरे दुनिया में भारत मजाक का पात्र बनता जा रहा है. साथ ही जगदा बाबू ने महाराष्ट्र जैसा बिहार में खेल होने की अटकलों पर कहा कि बिहार कभी धन-दौलत के आगे नहीं बिका. टूट की कोई संभावना नहीं है.

Bihar never sold for wealth
Bihar never sold for wealth

By

Published : Jul 4, 2023, 6:28 PM IST

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

पटना:राजद ने बिहार में बड़े सियासी बदलाव की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोई सियासी बदलाव होने नहीं जा रहा है. इस तरह के कयासों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही जगदानंद ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है.

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis:लालू यादव बोले- 'शरद पवार का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है'

'बिहार कभी बिका नहीं':जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार कभी धन दौलत के आगे नहीं बिका है. यहां टूट की कोई संभावना नहीं है. दरअसल महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद बीजेपी के नेताओं का दावा था कि बिहार में भी जल्द ही बड़ा खेला होने जा रहा है. बीजेपी ने जदयू के कई नेताओं के संपर्क में होने की बात भी कही थी. इसपर जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला किया है.

"क्या खरीद-बिक्री से लोकतंत्र चलेगा? पूरे दुनिया में भारत मजाक का पात्र बनता जा रहा है. बिहार कभी धन-दौलत के आगे नहीं बिका. टूट की कोई संभावना नहीं है."-जगदानंद सिंह,राजद प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

'राजद स्थापना दिवस में लालू करेंगे संबोधित': राजद का बुधवार को स्थापना दिवस है. राजद कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव खुद इस कार्यक्रम से शरीक होंगे और कार्यकर्ताओ को संबोधित भी करेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम में लालू जी रहेंगे और कार्यकर्ताओ को संबोधित भी करेंगे.

'लालू झुकने वाले नहीं हैं':उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि लालू को समझने की भूल बीजेपी के लोग कर रहे हैं. उन्हे पता होना चाहिए कि लालू ऐसे समाजवादी विचार के लोग हैं, जो तानशाही विचारधारा वाले लोग के सामने झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार देश में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस संस्थाओं का डर दिखा कर समाजवादी विचारधारा को भी नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है जो उचित नहीं है.

जगदानंद ने संवैधानिक संस्था के दुरुपयोग का लगाया आरोप:जगदानंद सिंह ने कहा कि गरीबों किसानों और मजदूर के आवाज को लालू ने हमेशा बुलंद किया है और आगे भी करते रहेंगे. ऐसे में किसी भी तरह की बात हो कोई फर्क नही पड़ता है. देश की सरकार क्या कुछ कर रही है ये भी लोग देख रहे हैं.संवैधानिक संस्था का कितना भी दुरुपयोग हो समाजवाद नहीं झुकेगा. विपक्ष को किस तरह दबाया जा रहा है और क्यों डराया जा रहा है ये सभी जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details