बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSSC SI Result 2022: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखने के लिए यहां करें क्लिक - sarkari naukri

बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (BPSSC SI Result Released) जारी कर दिया गया है. कुल 14,856 उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा पास की है. अब इन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा जो कि जून के पहले सप्ताह में आयोजित होगी.

BPSSC SI Result 2022
BPSSC SI Result 2022

By

Published : May 6, 2022, 1:40 PM IST

पटना:बिहार पुलिस केदारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Police SI Sergeant Result) आज जारी हो गया. दारोगा के पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में कुल 14 हजार 856 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर ( bihar police sub inspector result ) और सार्जेंट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की गई है. दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित हुई थी. ये परीक्षा बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी.

पढ़ें- बिहार दारोगा परीक्षाः सेंटर से निकले परीक्षार्थी बोले- कुछ आसान.. तो कुछ कठिन सवालों से हुआ सामना

अब जून में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा: आपको बात दें कि आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. 47900 अभ्यर्थियों में से 2774 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे. 3 ने दूसरी शिफ्ट की परीक्षा नहीं दी. कुल 45123 ने दोनों शिफ्ट की मुख्य परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 14,856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है. इन 14,856 उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा जो कि जून माह में पहले सप्ताह में आयोजित होगी. इसका एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.

रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर करें क्लिक: वहीं जनरल वर्ग पुरुष की कटऑफ 149.4 (74.7 फीसदी) और जनरल वर्ग महिला वर्ग की कटऑफ 131.8 (65.9 फीसदी) रही है. वहीं EWS पुरुष वर्ग की कटऑफ 142.8 (71.4 फीसदी) और EWS महिला वर्ग की कटऑफ 121.2 (60.6 फीसदी) रही है.बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bpssc.bih.nic.in/पर अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details