बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश - police headquarters transfers 63 police officers

बिहार पुलिस मुख्यालय ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. मुख्यालय ने कहा कि आवेदन के आधार पर ये तबादले किए गए हैं. हालांकि स्थानांतरण के दौरान किसी प्रकार यात्रा भत्ता नहीं दी जाएगी.

पुलिस मुख्यालय ने किया तबादला
पुलिस मुख्यालय ने किया तबादला

By

Published : May 12, 2021, 4:34 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:02 PM IST

पटना:बिहार पुलिसमुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग ने पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष पुलिस पदाधिकारियों का चिकित्सीय एवं अन्य आधार पर प्राप्त आवेदन के आधार पर 63 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जिनमें से 44 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण हो जाने के कारण अस्वीकृत या लंबित रखने का निर्णय लिया गया है. 16 अप्रैल को बुलाई गई केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक की अनुशंसा के आलोक में पुलिस निरीक्षक एवं उनके समकक्ष पदाधिकारियों का तबादला जिला और इकाई में किया गया है.

ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है भोजन-पानी की व्यवस्था

मेडिकल ग्राउंड पर तबादला
पुलिस मुख्यालय द्वारा बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और उनके समकक्ष अधिकारियों का तबादला किया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर मुख्यालय के आदेश पर किया है. आपको बता दें कि इन पुलिसकर्मियों के द्वारा मेडिकल ग्राउंड के आधार पर तबादले का का आवेदन दिया गया था. जिसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक ने रिक्ति की उपलब्धता को देखते हुए ये आदेश जारी किया है.

पुलिस मुख्यालय का आदेश

इसे भी पढ़ें:BJP की सफाई, पप्पू यादव की गिरफ्तारी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता नहीं
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस आदेश द्वारा स्थापित किए गए उपरोक्त पदाधिकारियों का यदि इस बीच अन्यत्र स्थानांतरण हो चुका है. तो उन्हें उनके वर्तमान पदस्थापन स्थल से हस्तांतरित जिला इकाई हेतु विरमित किया जाएगा. यह ट्रांसफर आवेदन के आधार पर किया गया है. जिस वजह से स्थानांतरण के दौरान किसी प्रकार की यात्रा भत्ता नहीं दी जाएगी.

Last Updated : May 12, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details