पटना:आगामी दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस ली है. पुलिस मुख्यालय ने मुख्यालय सहित बिहार के सभी जिले एसपी कार्यालय में चुनाव सेल बनाने का निर्देश जारी किया है. हर एक दिन बीच करके पुलिस मुख्यालय सभी जिले के एसएसपी और एसपी से दिए गए निर्देशों का अनुपालन कितना हुआ, उसका आकलन कर रही है.
लाइसेंसी हथियार का सत्यापन
चुनाव के मद्देनजर जेलों में बंद अपराधी पर नजर रखने के साथ-साथ बाहर घूम रहे अपराधियों पर सीसीए लगाए जाने का निर्देश दिया गया है. ताकि ऐसे लोग चुनाव में बाधा ना पहुंचा सकें. साथ ही साथ जिन लोगों के पास भी लाइसेंसी हथियार है, उसका भी सत्यापन करवाया जा रहा है.
शातिर अपराधियों की सूची
चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार पटना आईजी सेंट्रल संजय सिंह ने पटना और नालंदा के मामलों की समीक्षा की है. उन्होंने गया कि दोनों जिलों में कुल मिलाकर 300 शातिर अपराधियों की सूची तैयार की गई है. इन अपराधियों पर सीसीए लगाए जायेंगे. इन 300 अपराधियों में से दोनों जिले के डीएम और पुलिस मुख्यालय को 170 अपराधियों की सूची सौंपी गई है.