बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनलॉक उल्लघंन मामले में बिहार पुलिस ने काटा 2 करोड़ का चालान - बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज

अनलॉक का उल्लघंन करने पर पुलिस ने 2 करोड़ 13 लाख 47 हजार 615 रुपये का चालान काटा है. वहीं इस दौरान 7 हजार से ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं.

patna
जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Jul 13, 2020, 11:12 PM IST

पटना:वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. प्रिवेंटिव मेजर्स पर सरकार का पूरा ध्यान है और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेडियो, टेलीविजन, माइकिंग और अन्य सभी प्रचार माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
अनुपम कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नॉम्र्स का अनुपालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है. सभी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों में अन्य मरीजों की चिकित्सा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और इसके साथ-साथ कोरोना मरीजों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था हो, इसे सुनिष्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राचार्य और अधीक्षक को निर्देश दिया है.

रोजगार सृजन पर सरकार का ध्यान
इसके अतिरिक्त सभी बेडों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के साथ-साथ क्लिनिकल सर्विसेज, सपोर्ट सर्विसेज, मानव संसाधन सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया है. अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 41 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 10 करोड़ 57 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

नए राशन कार्ड का वितरण
सूचना सचिव ने बताया कि राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. इनमें से अब तक 13 लाख 78 हजार 87 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार लगभग 59 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है.

411 लोग हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 411 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 12 हजार 364 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 70.97 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार 116 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 4 हजार 922 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9 हजार 129 सैंपल्स की जांच की गई है.

24 घंटे में 431 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर एक जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 431 वाहन जब्त किये गये हैं. इस दौरान 10 लाख 3 हजार 150 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई
जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एक जुलाई से अब तक 6 कांड दर्ज किये गये हैं और 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान कुल 7 हजार 892 वाहन जब्त किए गए हैं. साथ ही 2 करोड़ 13 लाख 47 हजार 615 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि मास्क ना पहनने पर भी कार्रवाई की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3 हजैार 69 व्यक्तियों से 1 लाख 53 हजार 450 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

14 लाख से ज्यादा का जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 5 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 28 हजार 610 व्यक्तियों से 14 लाख 30 हजार 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. वहीं कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details