पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्दनजर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. कोरोना महामारी में ट्रांसफर होने से पुलिस कर्मी काफी परेशान हैं. पुलिस कर्मियों ने कहा कि अभी ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए, क्योंकि एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी समस्याएं आ रही है और संक्रमण का भी डर है. इसी कड़ी में पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को एक पत्र लिखा है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग
पत्र के माध्यम से पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने ट्रांसफर-पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व और मानव कोरोना महामारी से लड़ रहा है. पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में सत्यनिष्ठा के साथ अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान को संकट में डाल कर इस महामारी में हर चौक-चौराहे, गलियों में ड्यूटी पर डटे है. साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे है. जिससे उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित हो जा रहा है.