पटना: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे. छत्तीसगढ़नक्सली हमले के बाद बिहार पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों को लेकर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से इलाके में चौक से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार में अर्धसैनिक बल और पुलिस साझा तौर पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में थाना और कैंपों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें:बेगूसराय में ABVP कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
10 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि बिहार में भी कई बड़े नक्सली प्रभावित इलाके हैं. बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई समेत कुछ बड़े जिलों में बड़े नक्सली हमले हो चुके हैं. आपको बता दें कि 18 जुलाई 2016 को गया के डुमरिया नाले के पास नक्सलियों के माध्यम से किए गए आईडी ब्लास्ट में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे. वहीं 4 जुलाई 2014 को जम्मू में सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर हीरा कुमार झा शहीद हुए थे. इसके साथ-साथ बिहार के कई अन्य जिलों में भी नक्सली हमले में बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कई जवानों को नुकसान हो चुका है.