बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: आठवें चरण का मतदान जारी, कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर - ETV BHARAT

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान जारी है. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Nov 24, 2021, 11:20 AM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) जारी है. सुबह 7:00 बजे से राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. इस चरण में 66,55,233 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता और 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता शामिल हैं. राज्य के ज्यादातर इलाके से शांतिपूर्ण मतदान की खबर है.

इन्हें भी पढ़ें-कुलपति भ्रष्टाचार विवाद के बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे राज्यपाल फागू चौहान

आठवें चरण में कुल 25,561 पद है .ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11,173, मुखिया का 821 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1135 पद, जिला परिषद 124 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के 821 और पंच पद हेतु 11173 पर निर्धारित हैं. आठवें चरण में 3356 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 148 पद है. ग्राम कचहरी पद के 3202 पंचायत समिति सदस्य पद पर 3 और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 2 प्रत्याशी और 1 मुखिया पद पर शामिल है. इस चरण में 166 पद रिक्त जा रहे हैं.

आठवें चरण का मतदान

मतदान केंद्र पर बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं फर्जी वोटर रोकने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर बायोमैट्रिक्स के माध्यम से मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आता हैं तो बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाती है और उस पर कार्रवाई भी की जाती है.

राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए निर्वाचन आयोग में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. लेकिन मीडिया को चुनाव के बारे में ताजा अपडेट मुख्यालय से जारी नहीं किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा से बात करने की कोशिश की लेकिन 9:00 बजे तक सचिव अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे.

इन्हें भी पढ़ें- भारतीय दूल्हे से शादी के लिए फ्रांस से बेगूसराय पहुंची दुल्हन, गजब की है यह लव स्टोरी

नोटः राज निर्वाचन आयोग के द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है इसे किसी भी नागरिक को कोई भी शिकायत करना हो तो राज निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 3457 2434 कॉल कर सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details