पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में बुधवार को डाले गए वोटों की गिनती (Counting for Fourth Phase) आज हो रही है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ जमा होने से रोकने के लिए केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास है सिर्फ उसे ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
LIVE UPDATE :
बेगूसरायःग्राम पंचायत सागी से मुखिया पद के लिए युवा प्रत्याशी मों इरशाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान मुखिया अनिता देवी के पुत्र विक्रम कुमार को 134 मतो के अंतर से पराजित कर चुनाव जीत गए है. मो इरसाद को 1632 तथा विक्रम को 1498 मत प्राप्त हुए. वहीं खोदावंदपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 1 सागी से मो जुनैद अहमद विजयी हुए है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान उपप्रमुख नेतराम यादव को 103 मतों से पराजित किया है. जुनैद को 463 तथा नेतराम को 360 मत प्राप्त हुआ है.
पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 2 सागी से नरेश पासवान विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया उदयचंद्र झा को 1116 भारी मतों के अंतर से पराजित किया है. नरेश को कुल 1660 तथा उदय को 544 मत प्राप्त हुए. सागी पंचायत के सरपंच पद पर प्रमिला देवी 66 मतो के अंतर दुबारा विजयी हुए है. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता देवी को 66 मतो के अंतर से पराजित किया है. प्रमिला को 836 रीता देवी को 780 मत प्राप्त हुआ है.
दौलतपुर पंचायत से उमा कुमार चौधरी मुखिया पद पर विजयी हुए हैं. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष दास को 105 मतो के अंतर से पराजित किया. उमा कुमार को 1164 तथा संतोष को 1059 मत प्राप्त हुआ. दौलतपुर क्षेत्र संख्या 3 पंचायत समिति पद पर कुमारी मोनिका विजयी हुई हैं. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान पंसस सविता देवी को पराजित कर चुनाव जीत गयी है. कुमारी मोनिका 1213 मत प्राप्त हुए हैं.
खोदावंदपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 बाड़ा से विनोद सहनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज सहनी को 119 मतो से पराजित कर चुनाव जीत चुके हैं. विनोद कुमार सहनी 1028 तथा मनोज कुमार सहनी को कुल 909 मत प्राप्त हुए है. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया बेबी देवी दुबारा चुनाव 236 मतो के अंतर से चुनाव जीत चुकी है. बेबी देवी को 1312 तथा माला देवी को 974 मत प्राप्त हुए हैं. जिला परिषद क्षेत्र 6 से पंकज कुमार शर्मा दो हजार के आसपास मतों से अपनी जीत दर्ज की है. वही बाड़ा पंचयात में में सरपंच सीट पर रानी वर्मा दोवारा सरपंच के लिए चुनी गई है. खोदबंदपुर प्रखंड के दौलतपुर के निर्वतमान मुखिया चुनाव हार गए हैं. खोदाबंदपुर प्रखंड के सागी पंचायत के मुखिया रहे प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं.
मुंगेर-असरगंज जिला परिषद क्षेत्र से अनिल कुमार सिंह को 9112 जबकि विनोद कुमार को 9004 मत मिले. अमैया पंचायत से मुखिया हसिया देवी को 2029 जबकि रेखा देवी को 1786 वोट मिले. चोरगांव पंचायत की मुखिया बॉबी देवी को 1790 जबकि सीखा भारती को 1501 मत मिले. सजुआ पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मांझी को 1378 और संजय रजक को 911 वोट मिले. रहमतपुर पंचायत से मुखिया श्वाति सिंह को 2469 और पूनम देवी को 1175 मत मिले. असरगंज पंचायत मुखिया राकेश कुमार को 1763 और चंदन कुमार पूर्वे को 947 वोट मिले. पंचायत समिति अमैया पंचायत के क्षेत्र संख्या 01 से नूतन कुमारी को 1403 और पिंकी देवी को 679 वोट मिले. पंचायत समिति अमैया पंचायत के क्षेत्र संख्या 02 से नंदकिशोर यादव को 512 और दिवाकर सिंह को 470 वोट मिले. पंचायत समिति चोरगांव पंचायत के क्षेत्र संख्या 03 पूजा कुमारी को 800 और पिंकी देवी 662 वोट मिले. पंचायत समिति सजुआ पंचायत के क्षेत्र संख्या 04 से शोभा देवी को 979 और तारा देवी को 975 वोट मिले. पंचायत समिति रहमतपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 05 से संतोष कुमार शुक्ला को 583 और नरेंद्र कुमार सिंह को 419 वोट मिले. पंचायत समिति रहमतपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 06 से गौरव कुमार को 481 शिव शंकर मंडल व अनुभव कुमार सिंह को 446 वोट मिले. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 07 असरगंज रेणु देवी को 1136 और रिंकू देवी को 1079 वोट मिले. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 08 मकवा से राजेश कुमार को 773 और शंभू मंडल को 627 वोट मिले. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 09 मकवा से चंदन प्रसाद सिंह को 953 कपिल देव प्रसाद को 735 वोट मिले. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 10 जोरारी से उदय पासवान को 1782 और लक्ष्मण दास को 1455 वोट मिले. सरपंच अमैया से सुनिता कुमारी को 1726 और सरिता संगम को 1295 वोट मिले. सरपंच चोरगांव से चंद्रशेखर आजाद को 1588 और अरविंद यादव को 1019 वोट मिले.
अररियाःनरपतगंज प्रखंड में चौथे चरण की मतगणना जारी है. इस कड़ी में बेला पंचायत से मो हारून समिति सदस्य बने हैं. वहीं, बेला पंचायत के मुखिया पद पर जमशेद आलम ने 2030 लाकर जीत दर्ज कर ली है. वहीं दूसरेस्थान पर सैफुल्लाह रहे हैं. उन्हें महज 1554 वोट ही मिल सके हैं.
बसमतिया पंचायत से रौनी खातून मुखिया बनीं हैं. उन्हें1107 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर अरुणा देवी रहीं. उन्हें 1035 वोट ही मिले.
बबुआन पंचायत के मुखिया के रुप में इमाजुद्दीन चुने गए हैं. उन्हें 1749 मिले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंदि मुर्तुजा को 1397 वोट मिले हैं.
सुपौलःराघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बायसी पंचायत से मुखिया पद पर इंदु देवी एवं परमानंदपुर पंचायत से खातून ने विजय प्राप्त किया. वहीं जिप सदस्य क्षेत्र संख्या-16 से पप्पी देवी ने जीत दर्ज की हैं.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत के 501 पदों के लिए हुए मतदान में बाद जिला मुख्यालय के बीएसएस कॉलेज में मतगणना जारी, करजाइन पंचायत के सभी पद के मतों की हो रही गिनती
पटना:-
आनदपुर पंचायत से किरण देवी (पुराना) 283 वोट से विजयी.
कटेशर पंचायत- सुमन कुमारी (नया) 202 वोट से विजय.
सिकंदरपुर पंचायत- अर्धनंद, 37 वोट से विजय.
परेव पंचायत- अंजू देवी (नया) 1687वोट से विजय.
बेंदौल पंचायत- विनीता देवी (नया) 101 वोट से विजय.
दौलतपुर- सिमरी पंचायत- श्री प्रकाश (नया)700वोट से विजय.
कौरिया पंचायत- नीतू देवी (नया) 196 वोट से विजय.
कुंजवा पंचायत- अमित कुमार (नया) 350 वोट से जीते.
मचलहपुर लई पंचायत- विनय सिंह (नया) 500 वोट से विजय.
जिला परिषद क्षेत्र उतरी भाग 5 से आशा देवी 3341 वोट से विजय हुई हैं.
जिला परिषद क्षेत्र भाग मध्य 6 से विभा कुमारी ने 2000 वोट से विजय हुई हैं.
बक्सर:-
हकीमपुर पंचायत से विनोद सिंह को 1669 मत मिले. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप राय उर्फ लालू को 1446 मत मिले. मतों का अंतर 223 रहा.
अतरौना पंचायत से सचिंद्र सिंह को कुल 1412 मत मिले. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश सिंह को कुल 1388 मत मिले. मतों का अंतर 24 रहा.
कुकुढा पंचायत से संगीता को 1823 मत मिले. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी नंदलाल यादव को 1820 मत मिले. मतों का अंतर 3 रहा.
चिलहर पंचायत के दिवाकर राय उर्फ टुनटुन सिंह को कुल 2017 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय को कुल 1455 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 562 रहा.
बिझोरा पंचायत से राजेंद्र सिंह उर्फ पिंटू को कुल 1563 मत प्राप्त हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी विभा देवी को कुल 1417 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 146 रहा.
उनवास पंचायत से अशोक साह को कुल 2456 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी नारायण साह को कुल 1833 मत प्राप्त हुए हैं मतों का अंतर 623 है.
इंदौर पंचायत से अमर राम को कुल 1389 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को कुल 709 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 680 है.
इटाढ़ी पंचायत से बिंदु देवी को कुल 1966 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चांदनी देवी को कुल 1498 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 468 है. यहां से बिंदु देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही.
हरपुर जलवासी पंचायत से मनीषा शुक्ला को कुल 907 मत प्राप्त हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बिंदु देवी को कुल 854 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 53 है.
नारायणपुर पंचायत से हरेंद्र चौहान को कुल 1915 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजू प्रसाद गुप्ता को कुल 1261 मत प्राप्त हुए मतों का अंतर 654 है.
बड़कगाव पंचायत से कविता चौबे को कुल 1612 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तारमुन्नी देवी को कुल 1429 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 183 है.: वसुधर पंचायत से उर्मिला देवी को कुल 2865 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को कुल 1607 मत प्राप्त हुए मतों का अंतर 1258 है.
हरपुर-जयपुर पंचायत से रेशमा देवी को कुल 1867 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को कुल 1640 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 227 है.
सीतामढ़ी ः
डुमरा प्रखंड के मेथोरा पंचायत के मुखिया पद के राजेश वात्सायन विजयी हुए हैं.
डुमरा प्रखंड के हरिछापरा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी ललन यादव चुनाव जीत गए हैं.
डुमरा प्रखंड के मिर्ज़ापुर पंचायत के मुखिया पद की उम्मीदवार सूर्यकला देवी विजयी हुई हैं.
डुमरा प्रखंड के निर्वाचन छेत्र सं-13 से जिला परिषद पद के उम्मीदवार खुशदिल देवी देवी ने जीत दर्ज की हैं.
भासर मछहा उतरी पंचायत से पंचायत समिति उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह कुशवाहा विजयी हुए.
सीतामढ़ी क्षेत्र संख्या-14 से जिला परिषद पद के उम्मीदवार भरत महतो विजयी हुए.
बिशनपुर पंचायत के मुखिया पद के रमाशंकर सिंह चुनाव जीत गए हैं. वहीं, मधुबनी राजनगर प्रखंड के भरियाबिशन पुर पंचायत से मुखिया पद पर अनिरुद्ध यादव ने बाजी मारी है. राजनगर प्रखंड के रघुनीदेहाट पंचायत से पूनम मिश्र चुनाव जीत गई हैं.
चौथे चरण के पंचायत चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती जारी है. गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है.
मुजफ्फरपुर: -
जमालाबाद - सुमित्रा देवी- विजेता
रविन्द्र पासवान(निवर्तमान मुखिया) उपविजेता
झपहां - संजीव कुमार साह(विजेता)
नंदलाल साह(निवर्तमान मुखिया)- उपविजेता
भीखनपुर - अमितेश कौशिक उर्फ अनिल सहनी(विजेता)
सुरेश पासवान(निवर्तमान मुखिया)- उपविजेता
सहबाजपुर - नासरा बानो(निवर्तमान मुखिया)- विजेता
वंदना देवी- उपविजेता
शेखपुर - आशा देवी (विजेता)
आशा देवी- उपविजेता
निवर्तमान मुखिया ज्योति देवी चौथे नं पर
बड़ा जगन्नाथ - ललिता देवी (विजेता)
निवर्तमान मुखिया मंजू देवी चौथे नं पर
अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर - अशोक सहनी(विजेता)
अहमद अंसारी (उपविजेता)
निवर्तमान मुखिया मो शहाबुद्दीन तीसरे नं पर
भगवानपुर - विभा देवी(विजेता)