बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Shikshak Niyojan: आज विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक, पटना पहुंचे कई जिलों के लाखों टीचर - etv bharat news

पटना में नियोजित शिक्षकों आज बड़ा आंदोलन है. लाखों की तादाद में आज शिक्षक विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा का घेराव करेंगे. दरअसल बिहार में नियोजित शिक्षकों को शिक्षक बहाली में राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग है.

विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक
विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक

By

Published : Jul 10, 2023, 9:57 AM IST

पटना:बिहार में शिक्षक बहाली में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ आज 10 जुलाई को विधानसभा के घेराव करेगा. प्रदेश के सभी 38 जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक पटना पहुंचेगें और हजारों की तादाद में शिक्षक आज सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान पहले दिन विधानसभा का घेराव करेंगे.

ये भी पढ़ेंःBihar Teacher Recruitment : शिक्षकों के आंदोलन में शामिल होगा भाकपा माले.. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ बैठक

लाखों शिक्षक आज पटना में आंदोलन: राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार के शिक्षा व शिक्षा विरोधी नीति के विरुद्ध लाखों शिक्षक आज पटना में आंदोलन में भाग लेंगे. आंदोलन की शुरुआत गर्दनीबाग के धरना स्थल पर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा लेने के लिए वह किसी भी प्रकार की परीक्षा का विरोध करते हैं और शिक्षक बहाली परीक्षा में नियोजित शिक्षक हिस्सा नहीं लेगें.

"सरकार ने ये तय नहीं किया है कि नियोजित शिक्षक जो परीक्षा में सम्मिलित होंगे. उन्हें किस प्रकार सीनियरिटी का लाभ दिया जाएगा. महागठबंधन की सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाया जाएगा"- प्रदीप कुमार पप्पू ,प्रदेश अध्यक्ष,शिक्षक संघ

विधायकों के आवास पर भी घेरा डालेंगे शिक्षकः राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार का ये भी कहना है कि रिक्त पदों पर अब कुछ ही समय बचा है. उनके शीर्ष राज्य स्वामित्व के लिए दस्तावेज़ मूल्यांकन प्राप्त करना पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति का गुपकार शिक्षक अपने क्षेत्रीय विधायकों के आवास पर घेरा डालो डालो अभियान चलायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details