3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना
देश में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर गत अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज होगी.
आज आएगा उपचुनाव का परिणाम
आज बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-elections) का परिणाम घोषित होगा. सुबह आठ बजे से तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि मतगणना का रुझान दो घंटे बाद सुबह 10 बजे से आना शुरू हो जाएगा और 12 बजे तक तस्वीरें साफ होने लगेगी. तारापुर में 12 उम्मीदवारों और कुशेश्वरस्थान में 9 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.
धनतेरस के दिन आभूषणों और बर्तनों की खरीदी
धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली (dipavali) का त्योहार शुरू हो जाता है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. यह एक बहुत ही खास और शुभ मुहूर्त है. पूरे दिन खरीदारी करने के लिए धनतेरस को बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग आभूषण, बर्तन, सोना, चांदी, वाहन, कपड़े आदि चीजें खरीदते हैं.
धनतेरस पर व्यापारियों में बेहतर कारोबार की उम्मीद
कोरोना संक्रमण संकट के बाद पहली बार दीपावाली और धनतेरस के बाजार (Diwali In Patna) में रौनक दिख रही है. बिहार में सरकार की ओर से कोविड प्रोटोकॉल में राहत मिलने से बाजार गुलजार हो रहा है. इसी बीच बाजार में हर तरफ धमतेरस ऑफर की भरमार है. वहीं, ग्राहक अपने लिए बेहतरीन ऑफरों की तालाश कर खरीदारी में जुट गये हैं. इस बार धनतेरस आज और दीपावाली 4 नवंबर को है. इसी के साथ सोना-चांदी, बर्तन, शेयर, प्रोपर्टी कारोबारियों में काफी उत्साह है. बाजार के जानकारों के अनुसार इस साल सैकड़ों करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.
पीएम मोदी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजरायल, नेपाल, मलावी, यूक्रेन, जापान और अर्जेंटिना के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे.
मौसम का बदला मिजाज
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. इन दिनों उत्तर-पश्चिमी हवा के निरंतर प्रवाह से तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. पछुआ हवा का प्रवाह होने से दिन में धूप के बावजूद हल्की ठंड लगने के साथ ही रात के पारे में गिरावट देखी जा रही है. इस बार दिवाली के आस-पास ठंड बढ़ने के आसार हैं. बिहार का तापमान काफी तेजी से गिरने की संभावना है.