देश के 14 राज्यों में उपचुनाव
देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव होंगे. इनमें बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश में तीन, मध्य प्रदेश की दो, तेलंगाना की एक, आंध्र प्रदेश की एक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में एक, प. बंगाल में चार, असम की पांच, मेघालय में तीन, नागालैंड में एक, मिजोरम में एक, राजस्थान में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. लोकसभा के लिए दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
बिहार विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwar-Asthan and Tarapur By Election) के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ ही बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है. वहीं बोगस वोटिंग करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी करने के आदेश दिए गए हैं.
नाव से वोट करने पहुंचेंगे मतदाता
दरभंगा जिले का 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां शनिवार को मतदान होना है. जिसके लिए 264 मतदान केन्द्र बनाया गया है. वहीं, 37 ऐसे बूथ हैं, जहां मतदानकर्मी को नाव से मतदान केंद्र पहुंचना होगा. जबकि सात ऐसे बूथ हैं, जहां मतदाता को नाव से वोट करने के लिए आना पड़ेगा. ऐसे सभी बूथों पर आने और जाने के लिए नाव के साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. 2 नवंबर को मतगणना होगी. उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.