बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - बिहार में कोरोना

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी...

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Aug 2, 2021, 7:27 AM IST

आज जनता के दरबार में होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार, 2 अगस्त को एक बार फिर से जनता दरबार (Janta Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. 5 साल बाद सीएम नीतीश ने 12 जुलाई से 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम शुरू किया था. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण इस बार खास एहतियात बरती जा रही है. जनता दरबार का कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा.

जनता दरबार में होंगे मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश पीएम को लिखेंगे पत्र
बिहार एनडीए (Bihar NDA) में एक बार फिर सियासी घमासान मचा हुआ है. जातिगत जनगणना को लेकर एनडीए के घटक दल बीजेपी और जदयू के रिश्तों में भी खटास देखी जा रही है. वहीं, जातीय जनगणना ( Caste Census ) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitih Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को पटना पहुंचे नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर कहा कि जातीय जनगणना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखेंगे और उनसे मिलने का समय मांगेंगे.

मंत्री संतोष कुमार सुमन

आज यूपी के सीएम से मिलेंगे मंत्री संतोष
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है. मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने रविवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने की योजना थी, लेकिन किसी कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. ऐसे में आज मुलाकात की संभावना जताई जा रही है.

उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा आज भागलपुर में
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल होने के बाद बिहार यात्रा की शुरूआत कर चुके है. इस यात्रा का तीसरा और चौथे चरण की शुरूआत 1 अगस्त से की. इस यात्रा के चरण में आज भागलपुर पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम आज 'ई-रुपी' की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' (e-RUPI) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

करुणानिधि के पोर्ट्रेट का अनावरण करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज तमिलनाडु विधानसभा हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोर्ट्रेट का अनावरण करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति के कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेने की संभावना है.

नाराज पार्षदों की बैठक
मोतिहारी में मेयर अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए डाक से मेयर के पास अधियाचना पत्र भेजा गया था. उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. इससे नाराज पार्षदों ने सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी 2 अगस्त को विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

आज नाराज पार्षदों की बैठक

आज से शुरू हो सकती है काउंसिलिंग
शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के 94 हजार पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तारीख जारी कर दी है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी.

बिहार में कोरोना

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना संक्रमण की (Corona Infection) रफ्तार काफी कम हो गई है. हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है. रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 45 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 66 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना अपडेट पर भी नजर बनी रहेगी.

बिहार में 4 अगस्त तक अलर्ट
मौसम विज्ञान (Meteorological Centre Patna) केन्द्र पटना ने बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात (Rain alert) का अलर्ट जारी किया है. इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 अगस्त तक राज्य में व्यापक रूप से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में विभाग ने भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट पर लगातार नजर बने रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details