बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - कोरोना की दूसरी लहर

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी...

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Jul 13, 2021, 7:14 AM IST

नीतीश के बयान पर घमासान मचना तय है
यूपी में योगी सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर प्रस्ताव लाने को लेकर अब एनडीए में मतभेद सामने आ रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर विरोध जताया है. इसे लेकर घमासान मचना तय है.

नीतीश के बयान पर घमासान मचना तय है

IMA ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर नजदीक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को लेकर दी चेतावनी. कहा- तीसरी लहर नजदीक; टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं पर पाबंदी लगाना जरूरी. देश के कई टूरिज्म स्पॉट पर अनलॉक के बाद भारी भीड़ जमा होने लगी है .

IMA ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर नजदीक

आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम
मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम नरेंद्र मोदी बात करेंगे. कोरोना और टीकाकरण की स्थिति का लेंगे जायजा. बैठक में असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम

JDU रखेगी अपना पक्ष
प्रतिदिन जदयू के दो प्रवक्ता अलग-अलग विषयों पर 11 बजे से पार्टी की बात रखेंगे. इस संदर्भ में युवाओं के द्वारा वर्चुअल माध्यम से दिये गये सुझाव पर पार्टी उसे और सुलभ बनाने हेतु प्रयास करेगी.

JDU रखेगी अपना पक्ष

32 जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों के लिए येला अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया , नालंदा, शेखपुरा, नवादा , बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के लिए अलर्ट जारी किया है.

32 जिलों के लिए येलो अलर्ट

राज्य के कई जिलों में बाढ़
राज्य के कई जिलों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं इनमें से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि और कमी होने की भी संभावना जताई गई है. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोशी और परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है.

राज्य के कई जिलों में बाढ़

कोरोना और वैक्सीनेशन पर नजर
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है यह कि संक्रमण (Infection) की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. सोमवार को बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं. पटना में सर्वाधिक 9 मामले सामने आये हैं. 12 जिलों में एक भी मामला नहीं आया. पिछले 24 घंटे के दौरान 127 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक की मौत हुई है. बिहार में कोरोना अपडेट पर भी नजर बनी रहेगी.

कोरोना और वैक्सीनेशन पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details