आज दिल्ली दरबार में कांग्रेस विधायक
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली तलब किया है. आज सभी विधायक दिल्ली रवाना होंगे. 7 जुलाई को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से इनकी मुलाकात होगी. कई कांग्रेस विधायकों के सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में होने की की खबरें हवा में तैरने के बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली तलब किया है. आलाकमान के साथ मुलाकात में क्या कुछ निकलकर सामने आता है, इसपर हमारी नजर बनी रहेगी.
दिल्ली दरबार में पेश होंगे कांग्रेस विधायक टीकाकरण अभियान पर नजर
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब हफ्ते में 5 दिन ही टीकाकरण होगा. बुधवार और रविवार को छोड़कर बाकी दिन कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा. इसके पीछे स्वास्थ्य मंत्री ने दलील दी है कि अन्य टीकाकरण में दिक्कत न हो, इसलिए ऐसा किया गया है. बताते चलें कि पटना के वैक्सीन सेंटर से बिना टीका लिए ही लोगों की वापस लौटते तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. इस लिहाज से प्रदेश में टीकाकरण अभियान पर हमारी नजर बनी रहेगी.
प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान पर नजर बिहार में चिराग...क्या होगा?
स्व. रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर लोजपा के दोनों गुटों ने अलग-अलग तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया. स्व. पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने जहां जयंती समारोह आयोजित किया, वहीं हाजीपुर से चिराग पासवान ने अपना आशीर्वाद यात्रा शुरू किया. बंगले पर हक की लड़ाई के लिए चिराग अब बिहार आ चुके हैं. आशीर्वाद यात्रा का अगला चरण के साथ ही उनकी आगे की रणनीति पर हमारी नजर बनी रहेगी.
कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज?
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय दिखने लगा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर के बारिश दर्ज हो रही है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार जुलाई महीने में मानसून सामान्य दर्ज किया जाएगा. हालांकि मौसम विभाग पल-पल मौसम को लेकर अपडेट जारी कर रहा है. सूबे में मौसम के मिजाज पर हमारी नजर बनी रहेगी.
बिहार में मौसम के मिजाज पर रहेगी नजर प्रदेश में बाढ़ के हालात पर नजर
बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत कई जिलों में बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति बनी हुई है. कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है. नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर उंचे स्थानों पर जा रहे हैं. सूबे के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर हमारी नजर बनी रहेगी.
बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उफान पर उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां
बिहार की अधिकांश नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान, अधवारा नदी, महानंदा आदि नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है, वहीं गंगा हर जगह अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. खतरे के लिहाज से इन नदियों के जलस्तर पर हमारी नजर बनी रहेगी .
उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां उफान पर दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में आगे क्या?
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए (NIA) की जांच जारी है. शुक्रवार को आरोपी नासिर और इमरान को पटना के सिविल कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा था. उससे पूछताछ भी की गई है. इस मामले में रोज कुछ न कुछ कड़ियां जांच दलों को हाथ लग रही है. इस बेहद संवेदनशील मामले पर हमारी नजर बनी रहेगी.
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच पर नजर