बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पद संभालने से पहले ही एक्शन में आए DGP आरएस भट्टी, सभी जिलों के टॉप 10 अपराधियों की मांगी लिस्ट

बिहार को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है. आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी बने (RS Bhatti new DGP of Bihar) हैं. आरएस भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक के लिए होगा. वह 1990 बैच के आईपीएस हैं. आरएस भट्टी शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में रहे थे. कल उनके पटना आने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि कल वो अपना पद ग्रहण करेंगे.

By

Published : Dec 19, 2022, 2:16 PM IST

बिहार के नए डीजीपी आर एस भट्टी
बिहार के नए डीजीपी आर एस भट्टी

पटना: बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी(DGP RS Bhatti) के कल पटना पहुंचने की संभावना है. जहां वो औपचारिक रूप से बिहार के डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे. हालांकि पदभार संभालने से पहले ही डीजीपी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नए डीजीपी ने पटना पहुंचने से ठीक पहले राज्य के सभी जिलों के एसपी से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मांगी है. साथ ही जिले में अंडरवर्ल्ड को ध्वस्त करने का रोडमैप भी मांगा गया है

ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में रहे RS Bhatti पर शराबबंदी को सफल बनाने की होगी जिम्मेदारी


1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं भट्टी:बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है. बिहार के डीजीपी की कमान संभालने से पहले अभी वो सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात हैं. उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 तक का है. फिलहाल वो अभी दिल्ली में हैं.

इन पदों पर तैनात रह चुके हैं आरएस भट्टी:आर एस भट्टी डीजीपी बनने से पहले पटना के सिटी एसपी रह चूके हैं. इसके अलावा वो सिवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवा दे चूके हैं. बाहुबली नेता और सिवान के सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण वो खासा सुर्खियों में रहे थे. इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था.

ये भी पढ़ें-डीजीपी एसके सिंघल को पटना हाईकोर्ट से फटकार.. डीएसपी को डीमोट करने का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details