पटना: बिहार में का...बा... का जवाब एनडीए की तरफ से विपक्षियों को दिया जा रहा है. एनडीए की बिहार में जीत के बाद अब विपक्षियों को करारा जवाब दिया जा रहा है. जो सवाल विपक्ष की ओर से पूरे चुनाव में हावी रहा, उसका जवाब चुनाव जीतने के बाद उत्साहित कार्यकर्ता बड़े ही खास अंदाज में दे रहे हैं.
'बिहार में का बा? फिर से नीतीशे कुमार बा! बुझलअ बबुआ' - पटना में जश्न
विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार में का बा का मुद्दा खूब छाया रहा. विपक्षी दल जहां बिहार में का बा पूछते रहे, वहीं एनडीए लगातार यह बताता नजर आया कि बिहार में ई..बा ऊ...बा.. लेकिन अब बिहार में बहुमत मिलने के बाद इसका जवाब एनडीए बढ़ चढ़ कर दे रही है. एनडीए कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर होर्डिंग्स लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दे रहे हैं.
'नो कन्फ्यूशन ग्रेट कॉम्बिनेशन'
इसी कड़ी में पटना के डाकबंगला चौराहे पर एनडीए की जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई होर्डिंग्स लगाए हैं. और उसमें कई प्रकार के स्लोगन लिखे हैं. जिसमें एक खास पोस्टर बिहार में का बा सवाल का जवाब देते हुए दिखाया गया है. उसमें बताया गया है कि बिहार में फिर से नीतीश कुमारे बा..बुझलअ बबुआ..साथ ही एक और पोस्टर में डबल इंजन की सरकार पर फोकस किया गया है. इसमें लिखा है नो कन्फ्यूशन ग्रेट कॉम्बिनेशन, डबल इंजन की सरकार ने फिर से रचा इतिहास. इसी तरह के बैनर पोस्टर से पूरा पटना पटा हुआ है.
एनडीए कार्यकर्ता उत्साहित
तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर थे. और सवाल कर रहे थे. जिसका जवाब एनडीए कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ दे दिया है.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आपने देखा होगा कि काफी चर्चित गाना रहा बिहार में का बा और कई गायकों ने इसे गाया. तो वहीं कई गायक ने गाकर यह भी बताया कि बिहार में इबा..तो तमाम सवालों का जवाब देने के साथ ही नेता बिहार के मतदाताओं को एनडीए की जीत के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं. और राजधानी पटना के प्रमुख चौक चौराहे नीतीश कुमार को बधाई देते हुए होर्डिंग्स से भर गए हैं.