पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे पटना
बिहार बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आने वाले हैं. मंगलवार को जेपी नड्डा पहुंचने वाले हैं. जिसके बाद वो बापू सभागार जाएंगे. इस बीच ही 10 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा.
पहली बार राज्य दौरे करेंगे जेपी नड्डा
बिहार बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आने वाले हैं. मंगलवार को जेपी नड्डा पहुंचने वाले हैं. जिसके बाद वो बापू सभागार जाएंगे. इस बीच ही 10 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहेंगे.
कैलाशपति मिश्र कीपुण्यतिथि में होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा बिहार के हैं और पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं के अंदर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा सबसे पहले कैलाशपति मिश्र जी की पुण्यतिथि में सबसे पहले शामिल होंगे. उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.