पटना:बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में बीजेपी समर्थित ज्यादा प्रत्याशियों के विजयी होने से पार्टी उत्साहित है. पटना नगर निगम (Patna municipal corporation) के मेयर पद पर फिर से कब्जा जमाने वाली सीता साहू और डिप्टी मेयर पद पर जीती रेशमी चंद्रवंशी भी बीजेपी समर्थित बताई (BJP claims on Bihar Nagar Nikay Chunav) जाती हैं. वैसे, बिहार में नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते, लेकिन सभी राजनीतिक दलों की नजर इस चुनाव पर लगी थी. इस चुनाव में विभिन्न पदों पर जीते प्रत्याशी सत्ताधारी महागठबंधन समर्थित भी बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: DMCH में 21 साल की मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को हराया, जानें कौन है Sannu Kumari
बिहार नगर निकाय चुनाव में बीजेपी समर्थकों का दबदबा : शुक्रवार को मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे आने शुरू होने के साथ बीजेपी कार्यालय में भी खुशी देखी गई. पटना नगर निगम में सीता साहू ने मजहबी को पराजित किया (Patna Nagar Nigam Election 2022), तो डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी विजई हुई. बीजेपी के नेताओं का दावा है कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिन 17 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव हुए, उनमें से आधे से अधिक जगहों पर बीजेपी समर्थकों का दबदबा रहा. महागठबंधन का दावा है कि कई क्षेत्रों में उसके कार्यकतार्ओं की भी जीत हुई है.
पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत :कटिहार मेयर पद पर जीती उषा देवी अग्रवाल बीजेपी एमएलसी आशोक अग्रवाल की पत्नी हैं. मुजफ्फरपुर नगर निगम (निर्मला देवी), भागलपुर नगर निगम (वसुंधरा लाल), आरा नगर निगम (इंदु देवी) और छपरा (सारण) नगर निगम (राखी गुप्ता) में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने मेयर पद जीता. जबकि, गया नगर निगम (गणेश पासवान), पूर्णिया नगर निगम (विभा कुमारी), मुंगेर नगर निगम (कुमकुम देवी) और बेगूसराय नगर निगम (पिंकी कुमारी) में मेयर पद पर महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जबकि बिहार शरीफ से मेयर पद पर जीती अनिता देवी जेडीयू समर्थित बताई जा रही है. हालांकि आरजेडी इसे दल से जोड़कर देखने को सही नही मानते है.