पटना: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. आगामी 18 दिसंबर को प्रथम फेज में चुनाव होना है. नगर परिषद मसौढ़ी में कुल 34 वार्ड को लेकर 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 64962 मतदाता इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं मुख्य पार्षद के दौड़ में कुल 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस बार महिलाएं सभी पुरुषों पर भारी पड़ रही हैं. (Masaurhi Municipal Election) (Nagar Parishad Masaurhi)
पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: ढोलक की थाप और झाल मंजीरे के साथ प्रत्याशी मांग रहे हैं वोट
कुल 24 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला: इस बार मुख्य पार्षद की रेस में तीन महिलाएं सभी पुरुषों पर भारी पड़ रही हैं. इन तीनों महिला उम्मीदवारों की चर्चा ही हर तरफ है. नगर परिषद मसौढ़ी में के रण में इस बार उप मुख्य पार्षद में 14 उम्मीदवार हैं तो वहीं 168 वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लेकिन इन सबके बीच पुरुषों से आगे महिलाएं दिख रही हैं.
महिला उम्मीदवार से कांटे की टक्कर: मुख्य पार्षद की दौड़ में पहली प्रत्याशी सावित्री देवी हैं जो सबसे चर्चित हैं. इनके अलावा पिंकी कुमारी और रीता देवी का नाम हर गली मोहल्ले चौक चौराहे पर हो रहा है. वहीं पुरुषों में राज किशोर पासवान, राजेश्वर पासवान, नरेश पासवान, सतीश पासवान, सुरेश चौधरी, रामदेव चौधरी हैं जो इन दिनों चर्चा में है लेकिन आम मतदाताओं के अनुसार महिला ही सबसे भारी पड़ेगी और तीनों महिलाओं में कांटे की टक्कर है.
205 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला: नगर परिषद मसौढ़ी में चुनाव को लेकर इस बार विभिन्न पदों में कुल मिलाकर 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं लेकिन सबकी निगाहें मुख्य पार्षद पर टिकी हुई है क्योंकि इस बार मुख्य पार्षद पर रिजर्व सीट हो गया है, जिसको लेकर मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का सीट आरक्षित होने पर 3 दलित महिलाएं इस रेस में सबसे आगे दिख रही हैं.