पटनाःबिहारविधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए महागठबंधन की तरफ से खड़े हुए राजद के तीनों उम्मीदवारों कारी सुहैब, अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने सोमवार को अपना नामांकन (RJD candidates files nomination) किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान विधानसभा परिसर में लालू यादव से बातचीत करने के लिए मीडिया वालों का हुजुम लगा रहा, लेकिन लालू यादव ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और निकल गए.
ये भी पढ़ें: माले और कांग्रेस ने बढ़ायी लालू की मुसीबत, कहा- 'एक सीट पर चाहिए हमारा उम्मीदवार'
लालू ने मीडिया कर्मियों के सवालों का नहीं दिया जवाबःदरअसल आज राजद के तीनों प्रत्याशियों ने आज विधान सभा कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान विधानसभा परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ भी जुटी रही. समर्थकों का कहना था कि लालू यादव ने तमाम समीकरण और हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है. वहीं, नामांकन खत्म होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मीडिया वालों से बिना कुछ बोले निकल गए. हालांकि मीडिया कर्मियों ने कई मसलों पर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठ गए.
RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन : बता दें कि आरजेडी ने तीन एमएलसी उम्मीदवार (MLC Candidate) युवा आरजेडी के अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी (Dalit Woman Munni Devi) और अशोक कुमार पांडेय (Ashok Kumar Pandey) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवारों के चयन में खुद को ए टू जेड पार्टी बताने की कोशिश की है.