बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2022: RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन - RJD candidates files nomination

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council elections) के लिए आरजेडी प्रत्याशियों ने सोमवार को विधानसभा में नमांकन किया. राजद की तरफ से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में कारी सुहैब (Qari Suhaib), अशोक पांडे (Ashok Pandey) और मुन्नी देवी (Munni Devi) शामिल हैं. आरजेडी प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर आज विधानसभा में काफी गहमागहमी रही.

MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन
MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन

By

Published : Jun 6, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 2:36 PM IST

पटनाःबिहारविधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए महागठबंधन की तरफ से खड़े हुए राजद के तीनों उम्मीदवारों कारी सुहैब, अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने सोमवार को अपना नामांकन (RJD candidates files nomination) किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान विधानसभा परिसर में लालू यादव से बातचीत करने के लिए मीडिया वालों का हुजुम लगा रहा, लेकिन लालू यादव ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और निकल गए.

ये भी पढ़ें: माले और कांग्रेस ने बढ़ायी लालू की मुसीबत, कहा- 'एक सीट पर चाहिए हमारा उम्मीदवार'

लालू ने मीडिया कर्मियों के सवालों का नहीं दिया जवाबःदरअसल आज राजद के तीनों प्रत्याशियों ने आज विधान सभा कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान विधानसभा परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ भी जुटी रही. समर्थकों का कहना था कि लालू यादव ने तमाम समीकरण और हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है. वहीं, नामांकन खत्म होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मीडिया वालों से बिना कुछ बोले निकल गए. हालांकि मीडिया कर्मियों ने कई मसलों पर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठ गए.

RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन : बता दें कि आरजेडी ने तीन एमएलसी उम्मीदवार (MLC Candidate) युवा आरजेडी के अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी (Dalit Woman Munni Devi) और अशोक कुमार पांडेय (Ashok Kumar Pandey) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवारों के चयन में खुद को ए टू जेड पार्टी बताने की कोशिश की है.

मुन्नी देवी, आरजेडी प्रत्याशी

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 6, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details