बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में मिलेगा आपको अपने गांव का नक्शा, राजस्व विभाग की पहल

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सोनपुर मेला में लगने वाले अपने पंडाल में प्लॉटर की शुरुआत कर रहा है. मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए यह एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र होगा.

सोनपुर मेला

By

Published : Oct 29, 2019, 9:48 PM IST

पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एशिया का प्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार का नक्शा बेचने का स्टॉल लगाने जा रहा है. जिसमें बिहार के सभी गांव का नक्शा मौजूद होगा. इस पहल से मेला घूमने आए लोग 150 रुपये प्रति सीट की दर से भुगतान कर अपने गांव का नक्शा खरीद सकते हैं.

इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सोनपुर मेला में लगने वाले अपने पंडाल में प्लॉटर का शुरुआत कर रहा है. मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए यह एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र होगा.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

पहले से बिक रहा है नक्शा
बता दें कि पिछले 2 सालों से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सोनपुर मेले में लगे अपने स्टॉल से नक्शों की बिक्री करता आ रहा है. इन नक्शों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता भी रहती है. इसको लेकर पिछले मेले में दो प्लॉटर मशीन लगाए गए थे. वहीं, इस बार भी विभाग ने प्लॉटर के जरिए सीएस/आरएस चकबंदी के नक्शों को निश्चित दर पर आम लोगों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

प्रेस रिलीज से दिया गया आदेश
विभाग की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि संबंधित अधिकारियों को इसकी मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा गया है. ताकि विभाग के पंडाल में लंबी लाइन नहीं लग सके और सब को आसानी से नक्शा प्राप्त हो जाए.

मुख्य सचिव ने की समीक्षा
इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जिलों के सदर अंचलों में प्लॉटर के जरिए नक्शों को बेचे जाने के मामले की समीक्षा की. समीक्षा में विवेक सिंह ने खराब प्लॉटर मशीन को जल्द मरम्मत कराने का आदेश दिया. बता दें कि बिहार में शाहाबाद के कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में या तो कंडेस्ट्रल नक्शों पर काम होता है या फिर डिविजनल नक्शे पर काम होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details