पटना: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार महिला समाज ने रविवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पटना के आयकर गोलंबर पर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पटना: किसानों के समर्थन में बिहार महिला समाज ने किया प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग - protest in patna
केंद्र सरकार द्वारा हालिया पारित कृषि कानूनों का विरोध और किसानों के समर्थन में बिहार महिला समाज ने रविवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग बिल्कुल जायज है. किसान अपने लिए नहीं बल्कि देश के हर एक नागरिक के लिए मांग कर रहे हैं. इसलिए किसानों का समर्थन करने के लिए महिलाएं भी अब सड़क पर उतरने लगी हैं और हम किसानों का पुरजोर समर्थन करते हैं -निवेदिता झा, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार महिला समाज.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
निवेदिता झा ने कहा कि उनकी यही मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसानों की स्थिति बदतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में भी काफी संख्या में महिला कृषि के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. इसलिए वो सरकार के इस दमनकारी कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहीं हैं. निवेदिता झा ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, तब तक बिहार महिला समाज किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा.