पटना: 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर लोग वोट कर रहे हैं. जिनमें जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा सीटें शामिल हैं. चारों संसदीय क्षेत्र मगध रेंज में आता है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज करीब 71 लाख वोटर 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 7486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के Live अपडेट के लिए नीचे पढ़ें.
LIVE लोकसभा चुनाव 2019: औरंगाबाद में बूथ के बाहर मिला बम, कई जगह EVM खराब - Latest News
आज बिहार की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, चार सीटों पर कुल 44 प्रत्याशी मैदान में हैं.
वोट के लिए उत्साहित महिलाएं
LIVE UPDATE
- गया के स्वराज पुरी रोड स्थित मतदान संख्या 120 पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मतदान करने लिए साइकिल से पहुंचे.
- चार जिलों में अब तक कुल 5.57 % वोटिंग.
- औरंगाबाद - 5.6% , गया - 11%, नवादा - 3% और जमुई - 3 %
- गया के डुमरिया स्थित अरबन सलैया बूथ के बाहर एक केन बम मिला जिसे बादमें डिफ्यूज कर दिया गया.
- औरंगाबाद में एक मतदान केंद्र के बूथ नंबर 9 से आईईडी बरामद हुआ.
- जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए बम को डिफ्यूज कर दिया.
- मतदान को लेकर युवा व महिला मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. हालांकि, नवादा के बरबीघा पिंक बूथ पर सुबह सात बजे तक एक भी वोटर को नहीं देखा गया.
- लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. ज्यादातर लोग सुबह मतदान कर अपने काम पर निकल जाना चाहते हैं.
- लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान शाम 7 बजे तक होगा.
- बुधवार शाम को चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी विनम्र अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और वोट डालें, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा.
Last Updated : Apr 11, 2019, 9:20 AM IST