पटना:बिहार में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लगाम लगी है. बुधवार को राज्य में 9,863 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,623 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 74 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मरीजों की संख्या में कमी प्रारंभ हो गई है. उन्होंने लोगों से धैर्य और साहस बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:बिहार में 24 घंटे में 9,863 कोरोना के नए मामले, जांच बढ़ी तो केस भी घटे
9,863 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान
राज्य में बुधवार को 9,863 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना में सर्वाधिक 977 नए संक्रमित मिले हैं. पटना सहित 6 जिलो में 400 से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं. बेगूसराय में 409, कटिहार में 478, मुजफ्फरपुर में 506, नालंदा में 523 और समस्तीपुर में 487 नए संक्रमित मिले.
राज्य का रिकवरी रेट 83.43 प्रतिशत
इससे पहले राज्य में मंगलवार को एक दिन में 10,920 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 72 लोगों की मौत हुई थी. राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 83.43 प्रतिशत दर्ज किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,11,740 नमूनों की जांच की गई. इस दौरान 12,265 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर वापस गए हैं.