बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश की पहल से शिमला में बिहार के मजदूरों का बकाया राशि का हुआ भुगतान - मधेपुरा के मजदूरों को शिमला में उनकी मजदूरी का भुगतान

हिमाचल के शिमला में बिहार के मजदूरों की परिश्रमिक रोकने पर राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई की. इससे मजदूरों को उनकी मजदूरी मिल गई. सरकार के तुरंत कार्रवाई के कारण मजदूरों ने सीएम नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों की सराहना की.

Bihar labourers getting their dues due to CM Nitish initiative in Shimla
Bihar labourers getting their dues due to CM Nitish initiative in Shimla

By

Published : May 13, 2021, 4:20 PM IST

नई दिल्ली/पटना:कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश के शिमला में काम करने वाले बिहार के मजदूरों का पारिश्रमिक रोकने पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार भवन की ओर से की गई कार्रवाई के बाद मजदूरों को उनकी मजदूरी मिल गई. बता दें कि मधेपुरा जिले के रहने वाले 8 मजदूरों को 1 लाख 82 हजार 950 रुपये का भुगतान किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के निवासी बच्चन सिंह और उसके अन्य साथियों ने हिलाचल प्रदेश के शिमला जिले में के व्यक्ति का बिल्डिंग बनाने के लिए काम किया था. काम होने के बाद भी इन लोगों का भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद इन मजदूरोंने सीएम नीतीश कुमार को वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा और मदद की गुहार लगाई.

सीएम नीतीश और अधिकारियों की सराहना
इसके बाद सीएम के निर्देश पर सरकार के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की. अधिकारियों के प्रयास से मजदूरों ने शिमला के ग्राम पंचायत हिमरी के उप प्रधान से सामने अपनी मजदूरी पाई. उन लोगों ने सीएम नीतीश सहित सरकार के सभी अधिकारियों की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की.

मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
इस मामले को लेकर सीएम ने कहा कि बिहार सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उनकी सहायता के लिए संपूर्ण तंत्र सक्रिय है. मजदूरों की हरसंभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details