पटना:मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industries Minister Sameer Kumar Mahaseth) भी मौजूद हैं. उद्योग विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के भी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: '2006 से अब तक राज्य में उद्योग लगाने में फेल रही सरकार'
बिहार में निवेश के लिए उद्योगपति इच्छुक: एनडीए सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में शाहनवाज हुसैन हैदराबाद ने भी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. दिल्ली में भी इन्वेस्टर मीट किया था और कई राज्यों में इसे करने की तैयारी थी. दिल्ली इन्वेस्टर्स मीट में 170 से अधिक उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया था. दिल्ली में मई महीने में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में अडानी, आइटीसी और लूलू ग्रुप समेत कई बड़ी कंपनियों ने भारत में निवेश का ऐलान भी किया था.