पटना:विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने को लेकर सेमीनार का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेमीनार का आयोजन डेवलपमेंट कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उद्योग विभाग, वित्त विभाग, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग और लेबर डिपार्टमेंट सचिव समेत बिहार सरकार के कई विभाग के सचिव और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हुए.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मुख्य मुद्दा प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने को लेकर था. इसमें कैसे अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए इस पर चर्चा हुई. उद्योग जगत में काफी लोगों को रोजगार देने के सवाल पर रामलाल खेतान ने कहा कि फिलहाल जितने भी उद्योग बिहार में चल रहे हैं वह 50 प्रतिशत अपने कैपेसिटी पर चल रहे हैं. वहीं, जो मजदूर उसमें पहले से कार्य कर रहे हैं उन्हें भी फिलहाल रोजगार में काफी समस्या हो रही है. कुछ मजदूर दूसरे राज्य में चले गए हैं या फिर कुछ दूसरे जिले में चले गए हैं.