पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग जगत भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 6.29 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. जिसका बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-सरकार ने दिया 6.29 लाख करोड़ का राहत पैकेज : वित्त मंत्री
केंद्र सरकार का जताया आभार
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि कोरोना काल से प्रभावित क्षेत्र पर्यटन, एमएसएमई और स्वास्थ्य सेवा पर सरकार ने ध्यान दिया है, जो काफी सराहनीय है. इससे निजी निवेश निर्यात कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी.
रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ''राहत पैकेज से छोटे शहरों में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मजबूत होगी. क्रेडिट गारंटी योजना की कुल सीमा 3 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ किया गया है. इसका सबसे बड़ा लाभ छोटे कारोबारियों को होगा और उन्हें लोन लेने में काफी सुविधा होगी.''- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
'पैकेज से अर्थव्यवस्था में होगा सुधार'
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का विस्तार भी 31 मार्च 2022 तक किया गया है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. राहत पैकेज से पर्यटन क्षेत्र को काफी मदद मिलेगी. पंजीकृत टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और टूरिस्ट एजेंसियों को 10 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है. कुल मिलाकर राहत पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा. इससे बाजार में नकदी की कमी की समस्या झेल रही कंपनियों को काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-भारत की आधी कामकाजी आबादी कर्जदार : रिपोर्ट
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 6.29 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. इसमें कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित क्षेत्रों को 1.1 लाख करोड़ रुपये के लोन गारंटी स्कीम का प्रमुख है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक टूर-ट्रैवल के लिए भी राहत पैकेज का एलान किया गया है. मेडिकल की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की ओर से राहत के कई प्रावधान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आठ मदों में आर्थिक राहत का प्रावधान किया जा रहा है, इनमें से चार नए हैं. स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है.